Hindi

Missing day पर अपने पार्टनर को भेजें ये यादों से भरे मैसेज और फोटो

Hindi

मिसिंग डे

यादों की कीमत वो क्या जाने, जो खुद यादों को मिटा दिए करते हैं, यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो यादों के सहारे जिया करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मिसिंग डे 2024

मीलों दूर हैं, पर हमारे दिल जुड़े हुए हैं। मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं और तुम्हें मिसिंग डे पर शुभकामनाएं भेज रहा हूं।

Image credits: social media
Hindi

मिसिंग डे विशेज

सुबह शाम तुझे याद करते है, हम और क्या बताएं कि तुमसे कितना प्यार करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मिसिंग डे मैसेज

दूर है तुमसे कोई गम नहीं, दूर रहकर भुला दें वैसे हम नहीं, मुलाकात नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम से, तेरी याद कोई मुलाकात से कम नहीं।

Image credits: freepik
Hindi

मिसिंग डे कोट्स

इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं, मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है।

Image credits: freepik
Hindi

मिसिंग डे विशेज इन हिंदी

सिलसिला चाहत का आज भी जारी है, तेरी यादों से आज भी यारी है, ख्वाबों में तुम आते रहना क्योंकि तुम्हारी मुस्कान बहुत प्यारी है। हैप्पी मिसिंग डे

Image credits: freepik
Hindi

मिसिंग डे शायरी

तुम्हारी याद आना स्वाभाविक है, लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार भी स्वाभाविक है। तुम्हें खूबसूरत यादों और खुशी से भरे दिन की शुभकामनाएं।

Image credits: freepik
Hindi

मिसिंग डे इमेज

आपके बिना हर दिन अधूरा लगता है, लेकिन हमारे साथ बिताए समय की यादें सुकून देती हैं। इस मिसिंग डे पर आपको ढेर सारा प्यार।

Image credits: freepik
Hindi

यादों से भरी शायरियां

खुदा करे कि इस दिल की आवाज में इतना असर हो जाए, जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम, उसे खबर हो जाए।

Image credits: freepik
Hindi

यादों से भरे कोट्स

तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहां, दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।

Image credits: freepik

विदेश के इन 5 जगहों पर शिवा का बजता 'डंका', महाशिवरात्री पर करें दर्शन

ढीले-ढाले सूट में आप दिखेंगी बवाल, स्टाइल करें 9 पाकिस्तानी सलवार कमीज

नवेली दुल्हन पर नहीं हटेगी नजर! Sonarika के 7 ब्लाउज से लें Idea

मुरझाने से भी डरेंगे Plants! कैसे बिना खाद के रहेंगे हमेशा हरे भरे?