8 मार्च को दुनियाभर में धूमधाम के साथ शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस पूरे दिन में भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करने का विधान है।
कई बार भगवान शिव को ऐसी चीजें अर्पित कर देते हैं, जिससे पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है। वेद- शास्त्रों में बताया गया है कि कौन सी चीजें शिवलिंग में चढ़ाना वर्जित माना जाता है।
शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई तरह से पूजा अर्चना करते हैं और गुलाब, चंपा, कमल समेत कई फूलों को अर्पित करते हैं।
एक फूल ऐसा है, जिसको भगवान शिव को अर्पित नहीं किया जाता और वह फूल है केतकी का फूल। केतकी का फूल शिवलिंग पर चढ़ाने की मनाही क्यों है, इसकी वजह एक शाप है।
केतकी के फूल को भगवान शिव ने शाप दिया था कि उनकी पूजा से इस फूल को वर्जित करें। तब से लेकर आज तक महादेव की पूजा में केतकी का फूल अर्पित नहीं किया जाता।
भगवान शिव की पूजा में केतकी का फूल चढ़ाना पाप के समान माना गया है। इसलिए हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि महादेव की पूजा जब भी कर रहे हों, तब केतकी का फूल अर्पित ना करें।