Hindi

भोले को भूल से भी ना चढ़ाएं ये फूल, Shivratri 2024 पड़ जाएगी भारी!

Hindi

धूमधाम से मनाई जाएगी शिवरात्रि

8 मार्च को दुनियाभर में धूमधाम के साथ शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस पूरे दिन में भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करने का विधान है।

Image credits: social media
Hindi

नहीं मिलता पूजा का पूर्ण फल

कई बार भगवान शिव को ऐसी चीजें अर्पित कर देते हैं, जिससे पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है। वेद- शास्त्रों में बताया गया है कि कौन सी चीजें शिवलिंग में चढ़ाना वर्जित माना जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

शिव पर चढ़ाते हैं कई फूल

शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई तरह से पूजा अर्चना करते हैं और गुलाब, चंपा, कमल समेत कई फूलों को अर्पित करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

शिवलिंग पर चढ़ाने की मनाही

एक फूल ऐसा है, जिसको भगवान शिव को अर्पित नहीं किया जाता और वह फूल है केतकी का फूल। केतकी का फूल शिवलिंग पर चढ़ाने की मनाही क्यों है, इसकी वजह एक शाप है।

Image credits: social media
Hindi

भगवान शिव ने दिया शाप

केतकी के फूल को भगवान शिव ने शाप दिया था कि उनकी पूजा से इस फूल को वर्जित करें। तब से लेकर आज तक महादेव की पूजा में केतकी का फूल अर्पित नहीं किया जाता। 

Image credits: Freepik
Hindi

महादेव की पूजा में रखें ध्यान

भगवान शिव की पूजा में केतकी का फूल चढ़ाना पाप के समान माना गया है। इसलिए हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि महादेव की पूजा जब भी कर रहे हों, तब केतकी का फूल अर्पित ना करें।

Image credits: social media

शिवरात्रि पर महादेव को चढ़ा दी ये पांच चीजें तो भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

पतले बालों को देगा हैवी लुक, रकुल प्रीत सिंह की ये 8 हेयर स्टाइल

चांद बन जमीं पर उतरेगी बहन, गिफ्ट करें ईशा अंबानी सी 10 एथनिक ड्रेस

ससुराल में होगा मान, सास-ननद और जेठानी के लिए ले जाएं 8 डिजाइनर साड़ी