हर साल फागुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। जो इस बार 8 मार्च 2024, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा।
शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विधिवत विवाह करवाया जाता है। कहते हैं ऐसा करने से वैवाहिक और दांपत्य जीवन सुखी रहता है।
महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को दूध अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं दूध से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने से जातकों की मनोकामना पूरी होती है।
महाशिवरात्रि के मौके पर आप शिवलिंग पर एक लोटा जल भी अर्पित करेंगे, तो भोलेनाथ का मन अति प्रसन्न हो जाएगा। इस दौरान ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।
भोलेनाथ की पूजा अर्चना में बेलपत्र का बहुत महत्व होता है। बेलपत्र को अगर शिवलिंग पर चढ़ाया जाए, तो इससे भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं। आप उन्हें एक धतूरा भी अर्पित करें।
जी हां, शिवलिंग पर केसर का तिलक लगाने से जीवन में सौभाग्य आता है और जिन जातकों की राशि में मंगल दोष है वह भी दूर होता है।
शिवरात्रि के मौके पर शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से वाणी में मधुरता आती है और दिल में परोपकार की भावना पैदा होती है।