सावन हर महिला के लिए खास होता है और इसमें डार्क ग्रीन सूट पहनना न सिर्फ धार्मिक रंगों का आदर है, बल्कि फैशन स्टेटमेंट भी। देखें सावन 2025 के लिए 7 ट्रेंडी डार्क ग्रीन सूट डिजाइंस।
Image credits: hina khan/instagram
Hindi
चंदेरी पैटर्न फ्रॉक सलवार सूट
फैंसी स्टाइल में सिंपल से लुक कैरी करने के लिए आप डार्क ग्रीन चंदेरी पैटर्न फ्रॉक सलवार सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको मार्केट में 1,500 रुपये में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड पेंप्लम शरारा सूट सेट
सावन में आप इस तरह के प्रिंटेड पेंप्लम शरारा सूट सेट वियर कर सकती हैं। इसमेंआपको कलीदार से लेकर स्ट्रैट फिट में काफी सारे कलर कॉम्बिनेशन और डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
जरी वर्क अनारकली धोती सूट
डार्क ग्रीन रिच शेड में आप इस तरह का ऐसा शॉर्ट अनारकली सूट चुन सकती हैं। जिसमें गोल्डन जरी वर्क आपको क्लासी लुक देगा। सावन पूजा और गेट-टुगेदर के लिए ये परफेक्ट रहेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
लखनवी पैटर्न ग्रीन सूट सेट
आजकल थ्रेड वर्क का चलन फिर से बढ़ गया है। आप रॉयल लुक के लिए इस तरह का लखनवी पैटर्न ग्रीन सूट सेट चुन सकती हैं। इसमें आपको काफी तरह के कलर्स देखने को मिल जाएंगे।
Image credits: bhagyashree/instagram
Hindi
हैंड वर्क मोटिफ्स ग्रीन सूट सेट
इसे 3डी कलर फैशन कहा जाता है। इस तरह के हैंड वर्क मोटिफ्स ग्रीन सूट सेट में आप प्लाजो, शरारा या A-लाइन सूट सेट चुन सकती हैं। सावन के लिए अभी से सूट कलेक्शन में आप इसे रखें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन एंब्रायडरी अंगरखा सूट सेट
आजकल लॉन्ग लेंथ वाले गोल्डन एंब्रायडरी अंगरखा सूट सेट डिजाइन को चुना जाने लगा है। इस तरह का सूट आप फेब्रिक खरीदकर खुद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। ये 2,000 रुपये तक का पड़ जाएगा।