रॉयल और क्लासी लुक अपनाने के लिए आप ऑफिस में इस तरीके का ग्लॉसी फैब्रिक का पिंक पैंट सूट पहन सकती हैं। इसके साथ हाई पोनीटेल बनाकर अपने लुक को पूरा करें।
दीपिका पादुकोण के इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए आप चेक्स में रेप राउंड पैंट सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ फ्लेयर पैंट पहनें।
अगर आप ऑफिस में एकदम वाइब्रेट लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरीके का सी ग्रीन पैंट सूट पहन सकती हैं। इसे व्हाइट सैंडों के साथ पेयर करें।
ऑफिस की किसी पार्टी या ओकेजन में आप इस तरीके का रेड ओवर साइज्ड कोट और रेड पैंट पहनकर एकदम स्टनिंग लुक अपना सकती हैं।
किसी भी पार्टी, ऑफिस मीटिंग या इवेंट में ब्लैक पैंटसूट बहुत स्टाइलिश लगता है। जैसे इस फोटो में दीपिका ने कैरी किया है।
अगर आप पैंट सूट में डिफरेंट स्टाइल कैरी करना चाहती हैं, तो दीपिका के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। जिसमें उन्होंने पेप्लम स्टाइल ब्लेजर कैरी किया है।
आप एकदम स्टाइलिश ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का व्हाइट बेस में ब्लू स्ट्राइप्स वाला पैंट सूट पहन सकती हैं। उसके साथ कंट्रास्ट में ऑरेंज सैंडल पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
ब्लैक की तरह व्हाइट पैंट सूट भी फॉरएवर होता है, जिसे आप किसी भी ऑफिस मीटिंग, या ओकेजन में पहनकर बॉसी लुक पा सकती हैं। इसके साथ पर्ल इयररिंग्स और पोनी बनाकर अपने लुक को पूरा करें।
सैटिन मटेरियल में पाइपिन लगा को-ओर्ड सूट भी आप ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। इसको स्टाइलिश लुक देने के लिए एक कपड़े का बेल्ट बो स्टाइल में पहनें।