Hindi

आपके होठों को काला कर सकती हैं ये 7 हैबिट्स, आज ही करें बदलाव

Hindi

लिप्स को मॉइश्चराइज ना करना

अगर आप रेगुलरली अपने लिप्स को मॉइश्चराइज नहीं करते और लिप बाम या पेट्रोलियम जेली नहीं लगाते तो इससे आपके लिप्स ड्राई होकर काले पड़ने लगते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

लिप्स को एक्सफोलिएट ना करना

जी हां, स्किन को एक्सफोलिएट करना भी बहुत ज्यादा जरूरी होता है। आप शुगर और हनी का इस्तेमाल करके एक माइल्ड स्क्रबर बना सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्मोकिंग करना

जो लोग स्मोकिंग करते हैं उनके लिप्स अधिकतर ब्लैक होते हैं और काफी मशक्कत करने के बाद भी आप अपने लिप्स को नेचुरल कलर में नहीं ला पाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

SPF का इस्तेमाल न करना

स्किन के साथ-साथ आपके लिप्स पर भी एसपीएफ यानी कि सन प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। आप ऐसे लिप बाम का चुनाव कर सकते हैं जिसमें 20 से 30% एसपीएफ हो।

Image credits: Freepik
Hindi

केमिकल बेस लिपस्टिक का इस्तेमाल करना

कई बार डार्क कलर की लिपस्टिक में ढेर सारे कैमिकल मिलाए जाते हैं। ऐसे में आप नॉन केमिकल हर्बल लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें या आप नेचुरल लिप बाम ही लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

मेकअप रीमूव ना करना

सोने से पहले लिपस्टिक ना हटाने से भी होंठ काले पड़ सकते हैं। ऐसे में सोने से पहले लिपस्टिक को हटा दें, ताकि आपके होठों को रात भर सांस लेने और रिपेयर होने का मौका मिल सके।

Image credits: Freepik
Hindi

लिप्स को काटना या चबाना

अपने होठों को काटने या लगातार चबाने से भी होंठ काले होने लगते हैं, क्योंकि इससे उनमें सूखापन या फटने का खतरा हो सकता है।

Image Credits: Freepik