वीकेंड पर मौसम हुआ सुहाना, कम बजट में इन 10 जगहों को करें एक्सप्लोर
Hindi

वीकेंड पर मौसम हुआ सुहाना, कम बजट में इन 10 जगहों को करें एक्सप्लोर

आगरा ताजमहल
Hindi

आगरा ताजमहल

बारिश के मौसम में आगरा घूमने का अलग ही मजा है। ताजमहल और आगरा किला की खूबसूरती इस मौसम में बढ़ जाती है। दिल्ली-एनसीआर वाले कम बजट में इस वीकेंड पर यहां घूमने आ सकते हैं।

Image credits: pexles
नीमराना फोर्ट
Hindi

नीमराना फोर्ट

वीकेंड पर दिल्ली-एनसीआर वाले नीमराना फोर्ट भी देखने पहुंच सकते हैं। मानसून के मौसम में शानदार विरासत को संभाले यह फोर्ट काफी आकर्षक लगने लगता है।

Image credits: Getty
मंडावा
Hindi

मंडावा

राजस्थान का यह छोटा सा शहर अपनी आकर्षक हवेलियों और कलाकृतियों के लिये जाना जाता है। मानसून का मौसम इस जगह पर एक मनमोहक माहौल जोड़ता है।

Image credits: pexels
Hindi

जयपुर

आमेर किला और सिटी पैलेस देखने के लिए वीकेंड पर प्लान बना सकेत हैं। बारिश के मौसम में जयपुर काफी हसीन हो जाता है। दिल्ली-एनसीआर वाले कम बजट में यहां अपने दोस्तों के साथ जा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

हालांकि यह दिल्ली से थोड़ा आगे है, लेकिन उत्तराखंड में यह वन्यजीव अभयारण्य मानसून के दौरान घूमने लायक है। जंगल हरे-भरे दिखते हैं, और वन्यजीवों को देखने की संभावना बढ़ जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

मथुरा और वृन्दावन

भगवान कृष्ण से जुड़े ये पवित्र शहर मानसून के दौरान जीवंत हो जाते हैं। मंदिर और घाट शांत और सुंदर इस मौसम में दिखते हैं। यहां भी आप कम बजट में वीकेंड को स्पेशल बना सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

लोदी गार्डन

दिल्ली के ये ऐतिहासिक स्थान मानसून के दौरान हरे-भरे बगीचों और ऐतिहासिक स्मारकों के बीच आराम से टहलने के लिए बेहतरीन हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

दमदमा झील

गुड़गांव के पास स्थित यह झील नौकायन और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए फेमस है। मानसून के दौरान झील के चारों ओर की हरियाली ताज़ा हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी

गुड़गांव के पास स्थित सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी में मानसून के मौसम में काफी प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं। जिन्हें देखना एक सुखद एहसास से आपको भर सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

सूरजकुंड

यह स्थान फरवरी में आयोजित होने वाले वार्षिक सूरजकुंड शिल्प मेले के लिए प्रसिद्ध है। हालाँकि, सूरजकुंड झील और आसपास का क्षेत्र मानसून के मौसम में मनोरम दिखता है।

Image credits: google

एकादशी पर पहनें Nusrat Jahan जैसी 15 साड़ियां, सोने सी चमक उठेंगी आप

सावन में रश्मिका मंदाना के 10 ग्रीन OutFit से लें IDEA, लगेंगी कमाल

मिडिल ईस्ट में पाए जाने वाले इन फूलों की खास है बात

ब्लैक प्लेन टॉप को करना है स्टाइल, तो इन 10 एक्ट्रेस से लें टिप्स