Hindi

ब्लैक प्लेन टॉप को करना है स्टाइल, तो इन 10 एक्ट्रेस से लें टिप्स

Hindi

ब्लैक टॉप विथ प्रिटेंड शॉट्स

ब्लैक टॉप के साथ प्रिटेंड या फिर डेनिम शॉट्स को भी पेयर करके पहन सकती हैं। ये काफी यूनिक लुक देता है। आलिया भट्ट के लुक्स से कुछ आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: alia bhatt Instagram
Hindi

वनसाइडेड शोल्डर ब्लैक टॉप विथ पैंट

कृति सेनन का यह लुक है ना डैसिंग..वनसाइडेड शोल्डर ब्लैक टॉप के साथ अदाकारा ने कैजुअल पैंट को पेयर किया है। बेल्ट लगाकर इस यूनिक लुक दिया है। 

Image credits: kriti sanon Instagram
Hindi

ब्लैक टॉप विथ डेनिम जींस

ब्लैक टी-शर्ट या टॉप के साथ जींस को पेयर करके पहनना हमेशा से लड़कियों की पहली पसंद रही है। कैजुअल लुक के लिए आप करिश्मा कपूर के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: karishma kapoor Instagram
Hindi

क्रॉप ब्लैक टॉप विथ डेनिम

निया शर्मा का एयरपोर्ट लुक है ना सेक्सी। ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ निया ने डेनिम जींस पेयर किया है। आप इसके साथ व्हाइट या फिर ब्लैक जींस भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: nia sharma Instagram
Hindi

ब्लैक टॉप विथ स्कर्ट

परिणीति चोपड़ा ने ब्लैक फुल स्लीव टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट पेयर किया है। जो काफी यूनिक लुक दे रहा है। आप चाहें तो इसके साथ शॉर्ट स्कर्ट भी पहन सकती हैं। वो भी काफी ग्लैमरस लगेगा।

Image credits: parineeti chopra Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लैक टॉप विथ जींस

पायल राजपूत का यह लुक काफी सोबर लग रहा है। ऑफ शोल्डर ब्लैक टॉप के साथ जींस एवरग्रीन है। वार्डरोब में इस तरह के कपड़े हमेशा रखने चाहिए। जिसे कभी भी कहीं भी पहनकर निकल सकती हैं।

Image credits: payal rajput Instagram
Hindi

ब्लैक टॉप के साथ पार्टी लुक

ब्लैक प्लेन टॉप के साथ आप पार्टी लुक ट्राई करने के लिए पूजा हेगड़े के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। ब्लैक प्रिटेंड पैंट के साथ ब्लेजर को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pooja hegde Instagram
Hindi

लेदर जैकेट विथ ब्लैक टॉप

ब्लैक टॉप के साथ लेदर जैकेट भी काफी शानदार लुक देता है। आप भी सोनाक्षी सिन्हा की तरह खुद को स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: sonakshi sinha Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर टॉप के साथ प्रिटेंड पैंट

जैकलिन फर्नांडीस ऑफ शोल्डर टॉप के साथ प्रिटेंड पैंट को कैरी किया है। ऊपर से लॉन्ग जैकेट को पेयर किया है। आप भी विंटर में इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

पद्मिनी एकादशी के लिए बेस्ट है Anupma की ये 10 येलो साड़ी लुक्स

Kargil Vijay Diwas से जुड़े 7 Facts, तब कौन थे प्रधानमंत्री?

जुमे के दिन पहनें Falaq Naazz जैसे 10 ढीले सूट, दिनभर रहेंगी कूल-कूल

पद्मिनी एकादशी में पहनें दिव्यांका त्रिपाठी की तरह 10 रेड साड़ी-सूट