Hindi

दिखेगी खानदानी नवाबी, जब पहनेंगी दीया मिर्जा सी 8 साड़ी

Hindi

ट्रेडिशनल स्ट्रेप्स साड़ी

दीया मिर्ज़ा  कॉटन की साड़ी में ज्यादा नजर आती हैं। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रेप्स साड़ी पहन रखी है जिसके बॉर्डर पर फ्लावर प्रिंट दिया गया है।ऑफिस के लिए उनका लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्काई कलर ब्रासो साड़ी

ब्रासो साड़ी काफी एलिगेंट लुक देती है। दीया मिर्जा लाइट वेटेड इस साड़ी में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। इवेंट या फिर वेडिंग सीजन में आप इस तरह की साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल कलर की बनारसी सिल्क साड़ी

दीया मिर्ज़ा अक्सर बनारसी साड़ियों में नजर आती हैं।  उन्होंने पर्पल गोल्डन बनारसी साड़ी को सिंपल जूलरी के साथ स्टाइल किया है। यह लुक शादी या किसी फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क जॉर्जेट साड़ी

लाइट पिंक कलर की जॉर्जेट साड़ी में दीया माशा-अल्ला लग रही हैं।  उन्होंने स्ट्रैपलेस ब्लाउज और विंग्ड आईलाइनर के साथ साड़ी को टीम किया। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

साड़ी में फ्लोरल प्रिंट्स का चुनाव करते हुए दिया ने अपने लुक को बहुत ग्रेसफुल बनाया। इसे उन्होंने सिंपल हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ इस लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक में दीया का ब्लैक एंड व्हाइट एंब्रॉयडरी का चुनाव काफी फ्रेंश और मॉर्डन लुक क्रिएट करता है। स्मोकी आईज उनके लुक में चार चांद लगा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

दीया मिर्जा के लुक को रीक्रिएट

दीया मिर्जा की तरह अगर आप भी नवाबी फैशन दिखाना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल फैब्रिक्स जैसे बनारसी, सिल्क या ऑर्गेंजा में इंवेस्ट करें। सिंपल और मिनिमलिस्टिक लुक को रखें।

Image credits: Instagram

क्या है Matha Patti-Sheesh Patti में अंतर, Brides के लिए कौन सी बेस्ट

ठंड में ऑफिस में खुद को दिखाना है स्टाइलिश, तो करें इन लुक्स को कॉपी

सूर्य सा तेज और शिव सा शांत होगा बच्चा, S से बेटे के लिए चुनें ये नाम

सोना-चांदी की नहीं पड़ेगी नीड, BFF की शादी में पहनें Rust Golden Suit