क्या है Matha Patti-Sheesh Patti में अंतर, Brides के लिए कौन सी बेस्ट
Other Lifestyle Nov 19 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
क्या होती है माथा पट्टी
माथा पट्टी पूरे माथे को कवर करती है। इसके दोनों और एक मोटी सी चैन दी रहती है और बीच में एक बड़ा सा मांग टीका होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्या होती है शीश पट्टी
शीश पट्टी सिर के चारों ओर बांधने वाली एक पतली सी पट्टी या बैंड की तरह होती है। इसमें हल्की डिजाइन होती है और इसके साथ मांग टीका कई बार अटैच नहीं होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
माथा पट्टी का लुक
माथा पट्टी का डिजाइन भरा हुआ और रॉयल होता है, इसलिए दुल्हन के लिए माथा पट्टी बेस्ट रहती है। इसमें ट्रेडिशनल डबल-ट्रिपल लेयर डिजाइंस भी आती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
शीश पट्टी का लुक
दूसरी तरफ शीश पट्टी हल्के और मॉडर्न लुक के लिए फेमस है। इसे ब्राइडमेड्स या आप किसी शादी में अपने लुक को एन्हांस करने के लिए छोटे-मोटे फंक्शन में पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कब पहने माथा पट्टी और शीश पट्टी
माथा पट्टी को अमूमन दुल्हन संगीत, मेहंदी और शादी जैसे बड़े अवसर पर पहनती हैं, जबकि शीश पट्टी संगीत, कॉकटेल, हल्दी जैसे छोटे फंक्शन में पहनी जा सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फेस को बेहतर शेप देती है माथा पट्टी
माथा पट्टी चेहरे को फ्रेम करती है और आपके लुक को राजस्थानी, मुगल और पारंपरिक ब्राइड्स की तरह निखारती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए बेस्ट है शीश पट्टी
शीश पट्टी मॉडर्न आउटफिट जैसे गाउन इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ तो अच्छी लगती है। साथ में आप हल्की साड़ी या लहंगे के साथ भी लाइटवेट शीश पट्टी कैरी कर सकती हैं।