Hindi

5'4 हाइट Girls लगेंगी सुपर Cool, चुनें Shweta Tripathi से 7 Blouse

Hindi

टर्टल नेक फुल स्लीव ब्लाउज

प्लेन ब्लैक साड़ी में श्वेता ने टर्टल नेक फुल स्लीव ब्लाउज पहना है जिसमें वो सुपर फैशनेबल लग रही हैं। आप भी प्लेन साड़ी के लिए ऐसे ब्लाउज बनवा सज सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रफल स्लीव ब्लाउज

सिल्क का येलो रफल ब्लाउज हर साड़ी में जान डाल देगा। आपको पीच कलर की साड़ी के साथ येलो ब्लाउज ट्राई करके देखना चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्राइप्ड वी नेक ब्लाउज

प्लेन या फिर हल्के वर्क वाली साड़ी के साथ स्ट्राइप्ड वी नेक ब्लाउज के कंट्रास्ट या सेम कलर ट्राई करके देखें। आप बेहद हसीन दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस रिवर्स यू शेप ब्लाउज

अपने बैक यू शेप ब्लाउज बहुत पहने होंगे। आबकी बार रिवर्स यू शेप ब्लाउज के साथ डोरी लगवाएं। यह आपकी खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर पोल्का ट्यूब ब्लाउज

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी के साथ श्वेता ने पोल्का डॉट वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। साड़ी में अगर यूनिकनेस जोड़नी है तो आप भी इस तरह के ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

शॉर्ट गर्ल को हमेशा लंबे सूट पहनने के बजाय साड़ी संग स्टाइलिश ब्लाउज भी ट्राई करना चाहिए। सिल्क की साड़ी के साथ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज खूब जमते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज

अगर आप प्रिंटेड या फिर कॉटन की साड़ियां पहन रही हैं तो सिंपल ब्लाउज के बजाय ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज कैरी करके देखें। आप सबसे जुदा दिखेंगी। 

Image credits: instagram

बनाना है घर को खूबसूरत, तो Jute से बनी इन 7 चीजों का जरूर करें उपयोग

पीला दुपट्टा नीला सूट, कंट्रास्ट मैचिंग में सब छूट, चुनें 7 Suit Ideas

मलाइका से फिगर में ढाएंगी कहर! पहन के तो देखें 7 ऑफ शोल्डर ट्यूब Top

फंकी से ट्रेडिशनल तक, Bandhani Saree की ये डिजाइन जीत लेंगी दिल