प्लेन ब्लैक साड़ी में श्वेता ने टर्टल नेक फुल स्लीव ब्लाउज पहना है जिसमें वो सुपर फैशनेबल लग रही हैं। आप भी प्लेन साड़ी के लिए ऐसे ब्लाउज बनवा सज सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रफल स्लीव ब्लाउज
सिल्क का येलो रफल ब्लाउज हर साड़ी में जान डाल देगा। आपको पीच कलर की साड़ी के साथ येलो ब्लाउज ट्राई करके देखना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्राइप्ड वी नेक ब्लाउज
प्लेन या फिर हल्के वर्क वाली साड़ी के साथ स्ट्राइप्ड वी नेक ब्लाउज के कंट्रास्ट या सेम कलर ट्राई करके देखें। आप बेहद हसीन दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
बैकलेस रिवर्स यू शेप ब्लाउज
अपने बैक यू शेप ब्लाउज बहुत पहने होंगे। आबकी बार रिवर्स यू शेप ब्लाउज के साथ डोरी लगवाएं। यह आपकी खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर पोल्का ट्यूब ब्लाउज
ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी के साथ श्वेता ने पोल्का डॉट वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। साड़ी में अगर यूनिकनेस जोड़नी है तो आप भी इस तरह के ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
शॉर्ट गर्ल को हमेशा लंबे सूट पहनने के बजाय साड़ी संग स्टाइलिश ब्लाउज भी ट्राई करना चाहिए। सिल्क की साड़ी के साथ प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज खूब जमते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज
अगर आप प्रिंटेड या फिर कॉटन की साड़ियां पहन रही हैं तो सिंपल ब्लाउज के बजाय ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज कैरी करके देखें। आप सबसे जुदा दिखेंगी।