मलाइका से फिगर में ढाएंगी कहर! पहन के तो देखें 7 ऑफ शोल्डर ट्यूब Top
Other Lifestyle Nov 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
मलाइका का डीसेंट लुक
मलाइका अरोड़ा एक इवेंट के दौरान ट्यूब टॉप और लूज पैंट में स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस ने साथ में ऑलिव ग्रीन ट्राउजर वियर किया था जो कि जबरदस्त दिख रहा है।
Image credits: our own
Hindi
लेयर्ड रफल क्रॉप टॉप
आप ऑनलाइन या फिर मार्केंट से एक से बढ़कर एक लेयर्ड रफल क्रॉप टॉप के ऑप्श चूज कर सकती हैं। लेयर्ड रफल क्रॉप टॉप में भी डार्क या लाइन कलर डेनिम जंचेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
रोज ट्यूब टॉप
रोज डिजाइन वाले ट्यूब टॉप आप ब्लू कलर की डेनिम के साथ पहन सच सकती हैं। ट्यूब टॉप की खासियत होती है कि आप साथ में लूज ट्राउजर या डेनिम आसानी से कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
नॉट स्टाइल ऑफ शोल्डर टॉप
रिवीलिंग लुक के लिए आप नॉट स्टाइल ऑफ शोल्डर टॉप चुनें। ऐसी टॉप के सेंटर में कटआउट वर्क भी होता है। बीच लुक या आउटिंग के लिए ऐसी टॉप बेस्ट ऑप्शन हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल डिजाइन डेनिम टॉप
जब भी आप आपको डेनिम टॉप की याद आए तो ऑफ शोल्डर का ऑप्शन चुनें। फ्लोरल डिजाइन डेनिम टॉप आप जींस या फिर लूज पैंट के साथ वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कोर्सेट ऑफ शोल्डर टॉप
अगर आप ट्यूब स्टाइल टॉप वियर नहीं करना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर कोर्सेट टॉप चुनें। आपको इसमें ज्यादा कवरेज मिलता है और लुक भी स्टाइलिश लगेगा।