मलाइका अरोड़ा एक इवेंट के दौरान ट्यूब टॉप और लूज पैंट में स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस ने साथ में ऑलिव ग्रीन ट्राउजर वियर किया था जो कि जबरदस्त दिख रहा है।
आप ऑनलाइन या फिर मार्केंट से एक से बढ़कर एक लेयर्ड रफल क्रॉप टॉप के ऑप्श चूज कर सकती हैं। लेयर्ड रफल क्रॉप टॉप में भी डार्क या लाइन कलर डेनिम जंचेगी।
रोज डिजाइन वाले ट्यूब टॉप आप ब्लू कलर की डेनिम के साथ पहन सच सकती हैं। ट्यूब टॉप की खासियत होती है कि आप साथ में लूज ट्राउजर या डेनिम आसानी से कैरी कर सकती हैं।
रिवीलिंग लुक के लिए आप नॉट स्टाइल ऑफ शोल्डर टॉप चुनें। ऐसी टॉप के सेंटर में कटआउट वर्क भी होता है। बीच लुक या आउटिंग के लिए ऐसी टॉप बेस्ट ऑप्शन हैं।
जब भी आप आपको डेनिम टॉप की याद आए तो ऑफ शोल्डर का ऑप्शन चुनें। फ्लोरल डिजाइन डेनिम टॉप आप जींस या फिर लूज पैंट के साथ वियर कर सकती हैं।
अगर आप ट्यूब स्टाइल टॉप वियर नहीं करना चाहती हैं तो ऑफ शोल्डर कोर्सेट टॉप चुनें। आपको इसमें ज्यादा कवरेज मिलता है और लुक भी स्टाइलिश लगेगा।