Hindi

60 की उम्र में भी दिखाएं क्लास, पहने जीनत अमान से वेस्टर्न ड्रेसेस

Hindi

देखें जीनत अमान के वेस्टर्न लुक

जीनत अमान के वेस्टर्न आउटफिट्स से 60 की उम्र में भी दिखें जवां और स्टाइलिश। कोट, स्कर्ट, मैक्सी ड्रेस और गाउन जैसे आउटफिट्स से पाएं क्लासी लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

कोट और स्कर्ट का कॉम्बो है बेस्ट

स्कर्ट के साथ आजकल लोग, शर्ट, टी-शर्ट और टॉप पहनते हैं, ऐसे में यदि कुछ नया ट्राई करना चाह रही हैं या फिर ठंड का डर है, तो टी-शर्ट के ऊपर इस तरह कोट कैरी कर सकती हैं 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉर्ड सेट के साथ जैकेट

जैकेट के साथ इस तरह जैकेट पहन जीनत अमान बेहद क्लासी और एलिगेंट लुक क्रिएट कर रही हैं। आप बी जीनत के इस लुक को रिक्रिएट कर 60 में लगें आधी उम्र की।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग मैक्सी ड्रेस

मैक्सी ड्रेस बेहद कंफर्टेबल और दिखने में क्लासी लगता है। जीनत अमान के इस लॉन्ग मैक्सी को दादी, नानी और हमारी मम्मी आसानी से पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉर्ड सेट

कॉर्ड सेट तो आजकल ट्रेंड में है, तो क्यों न हमार मम्मी और कुल दादी जीनत अमान के इस लुक ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

गाउन

जीनत अमान का ये क्लासी और एलिगेंट अवतार बेहद दिलचस्प है, एक्ट्रेस ने खूबसूरत फुल स्लीव गाउन पहना है, जो उनकी ऐज को छुपा रहा है।

Image credits: Instagram

100 के झुमके-स्ट्ड की बढ़ जाएगी कीमत! सस्ते में खरीदें 7 Ear chain

कर्ल हो या स्ट्रेट, Sushmita Sen की ये Hairstyle देगा आपको ग्लैमरस लुक

शादी के लिए परफेक्ट शाहरुख खान के 7 पठानी सूट, कलर कॉम्बिनेशन भी गजब

ट्रेंडी+बजट फ्रेंडली, वियर करें Bigg Boss फेम Alice Kaushik से सूट