Hindi

ट्रेंडी+बजट फ्रेंडली, वियर करें Bigg Boss फेम Alice Kaushik से सूट

Hindi

बिग बॉस 18 फेम एलिस कौशिक

एक्ट्रेस एलिस कौशिक पांड्या स्टोर शो से सुर्खियों में आईं थीं। वह इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं। फैंस से उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है। वह एक्टिंग संग फैशन में भी खास है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

एलिस कौशिक सूट कलेक्शन

एलिस कौशिक खूबसूरती में अच्छी-अच्छी हसीनाओं को मात देती हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का सूट कलेक्शन लाये हैं जिसे आप 1-2 हजार में रिक्रिएट कर जलवे बिखेर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

कॉटन सलवार सूट

कॉटन सूट लगभग हर महिला पहनती है। ऐसे में स्ट्रेट या ए लाइन कुर्ती क बजाय एलिस जैसी थाई स्लिट कुर्ती पहन सकती हैं। ये आपको कम पैसों में स्टाइलिश लुक देगी। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

चंदेरी सलवार सूट

अनारकली पैर्टन पर एलिश जैसा ये चंदूरी सिल्क सलवार सूट आप डेलीवियर और छोटे-मोटो फंक्शन के लिए चुन सकती है। एक्ट्रेन ने नो जूलरी लुक चुना है आप चाहे तो सिल्वर इयररिंग्स वियर करें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

शरारा सलवार सूट

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए शरारा सलवार सूट बेस्ट होता है। बाजार में मिनिमल और हैवी वर्क पर इसके कई पैर्टन मिल जायेंगे। आप इसे 1000-2000 रुपए के बीच खरीद सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

धोती सलवार सूट

धोती सलवार सूट का जमाना फिर लौट आया है। अगर आप भी सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करें। रेडीमेड 2 हजार के ये आराम से मिल जायेगा। 

Image credits: INSTAGRAM

सस्ती साड़ी को दें रॉयल टच, ट्राई करें ये 5 एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज!

हर उंगली की अंगूठी का झंझट खत्म ! इन Rings से बढ़ाएं अपना रुतबा

Neha Bhasin के डीप नेक Blouse Design, हैवी ब्रेस्ट की दिक्कत करेंगे कम

आंखों में डूब जाएंगे सैय्या जी! ट्राई करें Sobhita के Eye Makeup लुक