आंखों में डूब जाएंगे सैय्या जी! ट्राई करें Sobhita के Eye Makeup लुक
Other Lifestyle Nov 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
शोभिता का आईमेकअप है खूबसूरत
साउथ फिल्म की फेमस एक्ट्रेस शोभिता की बड़ी-बड़ी आंखें किसी का भी दिल लूट सकती हैं। शोभिता मेकअप के समय आई को हाईलाइट करने पर खासा ध्यान देती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्रिएट करें विंक्ड आई लुक
शोभिता एथनिक से लेकर वेस्टर्न लुक में कमाल आईलाइनर लगा माहौल गरम कर देती हैं। सिल्वर ड्रेस के साथ शोभिता ने विंक्ड आई लुक क्रिएट करा है।
Image credits: instagram
Hindi
फिशटेल आईलाइनर
वेस्टर्न लुक के साथ खुद को ग्लैमरस दिखाना है तो शोभिता की तरह आप भी आई मेकअप में एक्सपेरिमेंट करें। फिशटेल आईलाइनर में 2 लाइन लुक क्रिएट किया जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
नैचुरल आईलाइनर मेकअप
नैचुरल आईलाइनर मेकअप में एक्ट्रेस ने हल्के आईशैडे के साथ ब्लैक आईलाइनर लगाया है। टॉप लैश लाइन में सिंपल लाइन क्रिएट कर आप भी आईमेकअप को खूबसूरत बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राउन काजल मेकअप
जरूरी नहीं है कि हर वक्त आप आई मेकअप के समय आप काले रंग का काजल भी लगाएं। शोभित की तरह गोल्ड साड़ी के साथ ब्राउन काजल भी चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
थिक विंक्ड लाइनर
अगर आपकी आंखें छोटी है तो उन्हें बड़ा दिखाने के लिए आप थिक विंक्ड लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आंखों में पिंक आईशैडो लगा उन्हें चमकाएं।