Hindi

पति को करें खुश! Men's Day पर ये 5 बजट-फ्रेंडली गिफ्ट्स चुराएंगे दिल

Hindi

Men'sDay पर दें ये गिफ्ट

मेंस डे पर पति को क्या गिफ्ट दें? परफ्यूम, वॉलेट, ग्रूमिंग किट जैसे बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज यहाँ देखें! बजट में भी रहेंगे और पति का दिल भी जीत लेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्सनलाइज्ड बुके

पर्सनलाइज्ड बुके जिसमें आप दोनों की खास तस्वीर हो। साथ में एक प्यारा सा मैसेज लिखा हो। यह एक किफायती और इमोशनल गिफ्ट है जो उन्हें हर दिन याद दिलाएगा कि वे आपके लिए कितने खास हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

परफ्यूम

लड़कों को मेकअप का ज्यादा होता नहीं है, ऐसे में आप उन्हें, परफ्यूम का सेट मेंस डे के खास अवसर पर गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉलेट या कार्ड होल्डर

एक अच्छा और स्टाइलिश वॉलेट या कार्ड होल्डर एक परफेक्ट प्रैक्टिकल गिफ्ट हो सकता है। आप इसमें एक छोटा सा नोट या मैसेज छुपाकर इसे और खास बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रूमिंग किट

आजकल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स ट्रेंड में है। पार्टनर के लिए ग्रूमिंग किट खरीदें, जिसमें शेविंग क्रीम, रेज़र, ट्रिमर, या परफ्यूम हो। यह तोहफा हर रोज उनकी जिंदगी का हिस्सा बनेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेंस एक्सेसरीज

इस तरह से अपने हसबेंड या ब्वॉयफ्रेंड के लिए एक्सेसरीज का सेट तैयार करें, जिसमें टाई, बेल्ट, सनग्लास, वॉच और ब्रेसलेट समेत कई सारी चीजों को एक साथ गिफ्ट बॉक्स में पैक कर गिफ्ट करें।

Image credits: Pinterest

1k में ऑफिस में दिखाएं स्टाइल+क्लास, विंटर में पहने ट्रेंडी Co-ord Set

हाल होगा बेहाल, लंबी+पतली लड़कियां पहनें सुष्मिता सेन की ये 7 साड़ियां

कम हाईट की Girls लगेंगी Sweet सिजलिंग, चुनें Radhika madan सी 8 साड़ी

TV की जोधा सा दिखेगा रुबाब, ननद की शादी में पहनें रजवाड़ी लहंगा-साड़ी