Hindi

कम हाईट की Girls लगेंगी Sweet सिजलिंग, चुनें Radhika madan सी 8 साड़ी

Hindi

स्ट्राइप्ड सिल्क साड़ी

आप मात्र ₹500 की स्ट्राइप्ड साड़ी में क्रिस क्रॉस या डिजाइनर ब्लाउज पहन उसकी कीमत बढ़ा सकती हैं। शॉर्ट गर्ल्स पर ऐसा लुक खूब जमेगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक-व्हाइट साड़ी

प्रिंटेड ब्लैक एंड व्हाइट साड़ियां आपको एक से बढ़कर एक प्रिंट में मिल जाएंगी। ऐसी साड़ियों के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर कर साड़ी को नया लुक दें।

Image credits: instagram
Hindi

चमकीली पिंक साड़ी

साड़ी में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क नहीं चाहिए लेकिन पार्टी में सबसे ज्यादा चमकता है तो आप राधिका मदान की पिंक कलर की सिमरी साड़ी भी खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा पिंक साड़ी

कम हाइट में खुद को टॉल दिखाना है तो आप ऑर्गेंजा साड़ी के डिफरेंट शेड्स खरीद सकती हैं। राधिका ने एंब्रॉयडरी वर्क वाली पिंक ऑर्गेंदा साड़ी पहनी है।

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट एंब्रॉयडरी साड़ी

राधिका की लाल रंग की साड़ी के बॉर्डर में कटआउट वर्क है। लाल धागे से की गई एंब्रॉयडरी इस साड़ी को रिच लुक दे रही है। अगर आपकी हाइट कम है तो आप ऐसी साड़ियां भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड सिल्क साड़ी

काले रंग की साड़ी में लाल रंग के गुलाब के फूल बने हैं। ऐसी सिल्क साड़ियां बजट फ्रेंडली होती है और दिखने में भी रंग जमा देता हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सीक्वेन ब्लू साड़ी

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ राधिका ने सिल्वर सीक्वेंस वर्क से सजी साड़ी पहनी है। पार्टी वियर के लिए कम हाइट की गर्ल्स ऐसी साड़ियां पहन खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

Image credits: instagram

TV की जोधा सा दिखेगा रुबाब, ननद की शादी में पहनें रजवाड़ी लहंगा-साड़ी

200 रु में शहजादी वाला लुक, वियर करें Sara Tendulkar जैसे इयररिंग्स

पुरानी साड़ी का बढ़ेगा मान, शान से संग में स्टाइल करें Dupatta

स्टाइलिश हेयरडोज 10 मिनट में ! बनाएं Neha Sharma सी 6 हेयरस्टाइल