Hindi

200 रु में शहजादी वाला लुक, वियर करें Sara Tendulkar जैसे इयररिंग्स

Hindi

लॉन्ग इयररिंग्स

ब्लैक ड्रेस के साथ सारा तेंदुलर के स्टोन लॉन्ग इयररिंग्स गॉर्जियस लुक दे रहे हैं। ये लाइटवेट होने के साथ स्टाइलिश दिखते हैं। आप 100 रु तक मिलते-जुलते इयररिंग्स खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन इयररिंग्स

कश्मीरी पैर्टन पर ये गोल्डन इयररिंग्स हर महिला के पास होने चाहिए। जिसे आप किसी भी ड्रेस के साथ वियर कर सकें। ऑनलाइन-ऑफलाइन इसके कई पैर्टन मिल जायेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

रोज गोल्ड इयररिंग्स

रोज गोल्ड इयररिंग्स चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देते हैं। सारा तेंदुलकर ने पिंक साड़ी के मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं। आप ऐसे बाले पहनकर सिजलिंग लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर स्टोन इयररिंग्स

फ्लोरल वर्क इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो सिल्वर स्टोन पर ऐसे इयररिंग्स पहन सकती हैं। ये 200 रुपए तक मिल जायेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क इयररिंग्स

पर्ल वर्क फैशन कभी नहीं जाता है। सारा तेंदुलकर ने मिरर वर्क लहंगे को मिनिमल रखते हुए मोती स्टाइल इयररिंग्स पहने हैं। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड शेप इयररिंग्स

चांदबाली स्टाइल ये राउंड शेप इयररिंग्स एस्थेटिक लग रहे हैं। बाजार में 100-150 रुपए के बीच ये मिल जाएंगी। आप मिनिमल आउटफिट के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

झुमका इयररिंग्स डिजाइन

लहंगा हो या फिर जूलरी जरी वर्क हमेशा महिलाओं का पसंदीदा रहता है। आप भी रंग-बिरंगे स्टोन पर सारा जैसे इयररिंग्स वियर कर अप्सरा दिख सकती हैं। 

Image Credits: instagram