शादी की तैयारी में हैं? कांच-पीतल छोड़िए, खूबसूरत रजवाड़ी बैंगल सेट से सजाएं अपने हाथ। मोतियों, कुंदन और मीनाकारी वाले डिज़ाइन से पाएं रॉयल लुक।
पर्ल और मीनाकारी के साथ तैयार की गई ये सेट आपके शादी में साड़ी और लहंगे के साथ खूब जचेगी। मोती के काम वाले कंगन अक्सर राजस्थानी जूलरी के डिजाइन में मिल जाती है।
कुंदन, स्टोन, मीनाकारी और पर्ल के साथ तैयार की गई ये सेट बेहद खूबसूरत, यूनिक और रॉयल लग रही है। शादी में इस तरह के रजवाड़ी कंगन खूब जचेंगे।
ट्रेंडिश्नल रजवाड़ी बैंगल की बात करें तो इसमें आपके ये सफेद और लाल रंग की राजपूती चूड़ा और गोल्ड या गोल्ड प्लेटेड पंची सेट मिल जाता है।
मीनाकारी वर्क के साथ ये झुमका बैंगल आपके कंगन,चूड़ी और दूसरे बैंगल की शोभा को बढ़ा देगा। बैंगल की ये डिजाइन अभी काफी ट्रेंड में है।
बनने वाली हैं, दुल्हन और हाथों की खूबसूरती के लिए तलाश रही हैं, खूबसूरत सेट तो इस तरह के रजवाड़ी बैंगल से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता।