Hindi

बनने वाली हैं दुल्हन, तो कांच-पीतल छोड़िए और पहनें ये रजवाड़ी सेट

Hindi

देखें रजवाड़ी बैंगल के सेट

शादी की तैयारी में हैं? कांच-पीतल छोड़िए, खूबसूरत रजवाड़ी बैंगल सेट से सजाएं अपने हाथ। मोतियों, कुंदन और मीनाकारी वाले डिज़ाइन से पाएं रॉयल लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क रजवाड़ी बैंगल

पर्ल और मीनाकारी के साथ तैयार की गई ये सेट आपके शादी में साड़ी और लहंगे के साथ खूब जचेगी। मोती के काम वाले कंगन अक्सर राजस्थानी जूलरी के डिजाइन में मिल जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन, स्टोन एंड पर्ल बैंगल सेट

कुंदन, स्टोन, मीनाकारी और पर्ल के साथ तैयार की गई ये सेट बेहद खूबसूरत, यूनिक और रॉयल लग रही है। शादी में इस तरह के रजवाड़ी कंगन खूब जचेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिश्नल रजवाड़ी बैंगल

ट्रेंडिश्नल रजवाड़ी बैंगल की बात करें तो इसमें आपके ये सफेद और लाल रंग की राजपूती चूड़ा और गोल्ड या गोल्ड प्लेटेड पंची सेट मिल जाता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी झुमका बैंगल

मीनाकारी वर्क के साथ ये झुमका बैंगल आपके कंगन,चूड़ी और दूसरे बैंगल की शोभा को बढ़ा देगा। बैंगल की ये डिजाइन अभी काफी ट्रेंड में है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी मॉर्डन रजवाड़ी बैंगल सेट

बनने वाली हैं, दुल्हन और हाथों की खूबसूरती के लिए तलाश रही हैं, खूबसूरत सेट तो इस तरह के रजवाड़ी बैंगल से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता।

Image credits: Pinterest

हैवी Embroidery का होगा जलवा कायम! चुनें Shweta से 8 Sequin एथनिक वियर

पर्पल साड़ी में दिखेंगी जानदार, मैचिंग नहीं कंट्रास्ट में जोड़े ब्लाउज

3°C  में भी सिंटेक्स की टंकी से पानी आएगा गीजर जैसा गर्म, जानें Hacks

Pear Body Shape नहीं लगेगी बेडौल, पहनें A-line से लेकर fishtail लहंगे