Hindi

3°C  में भी सिंटेक्स की टंकी से पानी आएगा गीजर जैसा गर्म, जानें Hacks

Hindi

टंकी का पानी नेचुरली गर्म रखने के तरीके

सर्दियों का मौसम आते ही छत पर लगी सिंटेक्स की टंकी का पानी भी बर्फ की तरह ठंडा हो जाता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं ऐसे उपाय जिससे आप सिंटेक्स की टंकी के पानी को गर्म रख सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

टंकी की प्लेसमेंट का रखें ध्यान

गर्मियों के दिनों में आपको सिंटेक्स की टंकी को छायादार जगह में रखना चाहिए, जबकि सर्दियों के दिनों में आप टंकी को ऐसी जगह रखें जहां सुबह से लेकर दोपहर तक धूप रहती हो।

Image credits: social media
Hindi

थर्माकोल से पानी रहेगा गर्म

थर्माकोल एक इंसुलेटर का काम करता है। यह बाहरी तापमान को टंकी के अंदर आने से रोकता है। ऐसे में आप अपनी टंकी के चारों तरफ थर्माकोल की शीट लगा सकते हैं, इससे पानी ठंडा नहीं होगा।

Image credits: social media
Hindi

डार्क कलर का पेंट करें

सिंटेक्स की टंकी पर आप ब्लैक, रेड या डार्क ब्लू कलर का पेंट कर लें। ऐसा करने से धूप निकलने पर यह हीट को अब्जॉर्ब करता है और टंकी का पानी लंबे समय तक गर्म रहता है।

Image credits: social media
Hindi

इंसुलेटर का करें इस्तेमाल

सर्दी के दिनों में सिंटेक्स की टंकी को फाइबर ग्लास या फॉर्म रबर जैसी चीजों से इंसुलेट करें। इससे बाहर का तापमान गिरने पर भी टंकी का पानी ठंडा नहीं होता है।

Image credits: social media
Hindi

DIY इंसुलेशन

सिंटेक्स टैंक को इंसुलेट करने के लिए बबल रैप, पुराने कंबल का उपयोग करें। इसके अलावा टैंक के चारों ओर और नीचे पॉलीस्टाइनिन शीट्स रखें।

Image credits: social media
Hindi

टैंक के ढक्कन को ढकें

ठंडी हवाओं से बचने के लिए टैंक के ढक्कन को ठीक से बंद है। इसके चारों ओर प्लाईवुड या प्लास्टिक शीट का उपयोग करके ठंडी हवा से पानी को ठंडा होने से रोक सकते हैं।

Image Credits: social media