Hindi

हैवी Embroidery का होगा जलवा कायम! चुनें Shweta से 8 Sequin एथनिक वियर

Hindi

ब्लैक सीक्वेन साड़ी

ब्लैक कलर के सीक्वेन साड़ी में कोई भी लड़की कयामत ढा सकती है। आप श्वेता तिवारी की तरह रिवीलिंग ब्लाउज संग 1500 रु तक कीमत वाली ब्लैक सीक्वेन साड़ी पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन सीक्वेन साड़ी

ट्रेडीशनल रंग के अलावा आप एथनिक वियर के लिए ऑलिव ग्रीन कलर भी पसंद कर सकती हैं। सीक्वेन साड़ी के साथ डिजाइन ब्लाउज जरूर बनवाएं ताकि आपका लुक 100 प्रतिशत इनहेंस हो जाए। 

Image credits: instagram
Hindi

येलो सीक्वेन लहंगा

बहन की हल्दी में श्ववेता तिवारी की तरह येलो सीक्वेन लहंगा वियर करें। अन्य एंब्रॉयडरी के मुकाबले सीक्वेन वर्क वाले एथनिक वियर आसानी से अफोर्ड किए जा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू हैवी वर्क लहंगा

श्वेता तिवारी के ब्लू कलर के लहंगे में सिल्वर जरी वर्क के साथ ही सीक्वेन वर्क भी है। अगर हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा खरीदने का मन बना रही हैं तो 5000 तक में ऐसे लहंगे मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक कलर सूट

आप सिर्फ सीक्वेन साड़ी या लहंगा नहीं बल्कि सीक्वेन वर्क वाले सूट पहन भी पार्टी में छा सकती हैं। सिल्क फैब्रिक से लेकर कॉटन तक में आपको आसानी से सीक्वेन वर्क मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन सीक्वेन लहंगा

श्वेता तिवारी के ब्राउन लहंगे में सिल्वर सीक्वेन वर्क किया गया है। लहंगे के साथ ही ब्लाउज में भी सेम वर्क नजर आ रहा है। आप भी सीक्वेन वर्क वाले एथनिक वियर खरीद रंग जमाएं।

Image credits: instagram
Hindi

सी ग्रीन सीक्वेन साड़ी

ट्रेडीशनल ग्रीन कलर से हटकर ब्लैक और सी ग्रीन का कॉम्बिनेशन जबरदस्त लग रहा है। आपको ऐसी साड़ियों के साथ सीक्वेन वर्क वाले ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहनने चाहिए। 

Image Credits: instagram