Hindi

पर्पल साड़ी में दिखेंगी जानदार, मैचिंग नहीं कंट्रास्ट में जोड़े ब्लाउज

Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज

जरूरी नहीं है पर्पल साड़ी के साथ हमेशा मैचिंग ब्लाउज पहना जाये। आप इस तरह का स्लीवकट एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन सकती हैं। ये शादी-फक्शन में शानदार लुक देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोनवर्क पिंक ब्लाउज

पर्पल-पिंक का कोई जोड़ नही हैं। अगर साड़ी हल्की हैं तो आप फ्यूशिया या फिर डार्क पिंक में स्टोनवर्क ब्लाउज पहन सकती हैं। ये आपको महरानी लुक देने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक वेलवेट ब्लाउज

येलो रेड हो या फिर पर्पल ब्लैक ब्लाउज हर साड़ी के साथ जानदार लगता है। आप हैवी वर्क पर ऐसा ब्लाउज पर्पल साड़ी संग पहन सकती हैं। मार्केट में 500 रुपए तक ये मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। आप पार्टी-फेस्टिवल कॉम्बों के तौर पर इसे चुन सकती हैं। बाजार में इस पैर्टन के कई ब्लाउज बजट के हिसाब से मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो ब्लाउज डिजाइन

येलो-पर्पल कॉम्बिनेशन सुनने में अजीब है लेकिन रिच लुक में देने में कमी नहीं रखता है। फोटो में सिल्क पर्पल साड़ी को गोल्डन एंब्रॉयडरी राउंड नेक ब्लाउज के साथ वियर किया गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्काई ब्लू ब्लाउज

टिशू-सिल्क साड़ी को बिल्कुल मिसमैच बनाते हुए स्काईब्लू ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ये आजकल चलन में है। साथ ही एलीगेंट लुक भी देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल वेलवेट ब्लाउज

आप लाइटर शेड की पर्पल साड़ी पहन रही हैं तो इसे वन शेड डार्कर ब्लाउज के साथ पेयर करें। ये कंट्रास्ट होकर भी मैचिंग लुक देता है। 

Image credits: Pinterest

3°C  में भी सिंटेक्स की टंकी से पानी आएगा गीजर जैसा गर्म, जानें Hacks

Pear Body Shape नहीं लगेगी बेडौल, पहनें A-line से लेकर fishtail लहंगे

सादगी पर मर मिटेंगे सजनवा, पहनें Nayanthara सी 8 साड़ी डिजाइन

महफिल में बिखेरें हुस्न का जादू ! पहनें Shefali Jariwala सी 7 साड़ी