Hindi

पुरानी साड़ी का बढ़ेगा मान, शान से संग में स्टाइल करें Dupatta

Hindi

आइवरी साड़ी संग लाल बनारसी दुपट्टा

आप अपनी किसी आइवरी साड़ी को नया स्टाइल देना चाहती हैं तो साथ में हैवी जरी वर्क बनारसी दुपट्टा कैरी करें। हमेशा रेड और वाइट का कॉम्बिनेशन आपको रानी की तरह रॉयल लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क साड़ी संग एंब्रायडरी ग्रीन दुपट्टा

येलो और ग्रीन का कॉम्बिनेशन सबसे पसंदीदा कलर में से एक है। आप किसी बॉर्डर वर्क येलो सिल्क साड़ी के साथ कंट्रास्ट में एंब्रायडरी ग्रीन दुपट्टा कैरी करें। ये आपको सूदिंग लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन साड़ी संग बनारसी दुपट्टा

आपको अगर सोबर और फैंसी का कॉम्बिनेशन चाहिए तो कॉटन की प्रिंटेड साड़ी के साथ हैवी बनारसी दुपट्टा कैरी करें। आपको काफी फैंसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। ये आपको शाही लुक देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

जॉर्जेट साड़ी संग सिल्क दुपट्टा

आपको लाल साड़ी पर ज्यादातर गोल्डन कलर के डिजाइन मिलेंगे। जिसकी वजह से आप इसके साथ कई दुपट्टा लगाकर फैंसी लुक पा सकती हैं। लेकिन खास ओकेजन के लिए साथ में सिल्क लाल दुपट्टा आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

लहरिया साड़ी संग ऐसे लगाएं दुपट्टा

अगर आप मॉडर्न स्टाइल क्रिएट करना चाहती हैं तो किसी सिंपल सी लहरिया साड़ी संग ऐसे येलो बनासरी दुपट्टा लगाएं। इसे आप प्लीट्स बनाकर बेल्ट से अटैच करेंगी तो खूब स्टाइलिश लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी साड़ी के साथ नेट दुपट्टा

रॉयल लुक के लिए अगर आप हैवी साड़ी पहन रही हैं तो साथ में नेट का बॉर्डर डिटेलिंग वाला दुपट्टा आजमाएं। आप गोटा-पट्टी वाला दुपट्टा भी ले सकती हैं।

Image Credits: pinterest