Hindi

स्टाइलिश हेयरडोज 10 मिनट में ! बनाएं Neha Sharma सी 6 हेयरस्टाइल

Hindi

पोनी टेल हेयरस्टाइल

कैजुअल ही नहीं एथनिक आउटफिट में भी पोनी टेल जान डाल देती है। अगर आपके बाले छोटे हैं तो फ्रंट से बाउंसी लुक देते हुआ आप इसे बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रेट हेयर स्टाइल

सिंपल-सूट के साथ आप नेहा शर्मा सी स्ट्रेट हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। एक्ट्रेस को बालों को स्ट्रेट कर खुला छोड़ा है। आप इसे फ्लावर या फिर बीट्स से सजाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

हेयरस्टाइल विद टियारा

पार्टी में शहजादी लुक के लिए ओपन हेयर और बन से हटकर आप नेहा सी टियारा हेटस्टाइल चुनें। एक्ट्रेस ने बालों पर टियारा लगाते हुए बॉटम से हेयर कर्ल किये हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लो पोनी हेयरस्टाइल

बैकलेस ड्रेस हो या फिर साड़ी-सूट लो पोनी कभी निराशन नहीं करती हैं। आप भी मीडिल पार्ट पर ऐसी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इससे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट का वक्त लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक बन हेयरस्टाइल

वेडिंग पार्टी में लहंगा पहनने का मन हैं तो आप नेहा शर्मा सी स्लीक बन हेयरस्टाइल चुनें। ज्यादा तामझाम पसंद नहीं हैं तो इसे रोलर की मदद से बना सकती हैं। साथ में मोती लगाना न भूलें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड हेयरस्टाइल

सिंपल लुक में सिजलिंग देखने के लिए ब्रेड हेयरस्टाइल परफेक्ट लगती है। नेहा शर्म ने येलो हैवी साड़ी को हैवी बनाते हुए सिंपल ब्रेड बनाई है। आप भी इससे इस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram

अंश नाम का सीक्रेट, जन्म से 7 गुण लाते हैं साथ

बनने वाली हैं दुल्हन, तो कांच-पीतल छोड़िए और पहनें ये रजवाड़ी बैंगल

हैवी Embroidery का होगा जलवा कायम! चुनें Shweta से 8 Sequin एथनिक वियर

पर्पल साड़ी में दिखेंगी जानदार, मैचिंग नहीं कंट्रास्ट में जोड़े ब्लाउज