Hindi

TV की जोधा सा दिखेगा रुबाब, ननद की शादी में पहनें रजवाड़ी लहंगा-साड़ी

Hindi

आइवरी लहंगा सेट

अगर आप अपनी ननद की शादी में ठाठ दिखाना चाहती हैं, तो आइवरी कलर का सितारा वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और कंट्रास्ट में डबल चुन्नी पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

परिधि शर्मा का ट्रेडिशनल लहंगा लुक

टीवी की जोधा जैसे आप एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ रेड कलर का हैवी लहंगा और ब्लाउज कैरी करें। उसके साथ कंट्रास्ट में पीच कलर की चुन्नी पहनें। साथ में कमरबंद और हैवी ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ननद की हल्दी में पहने ऐसी ड्रेस

अपनी ननद की हल्दी के फंक्शन में अगर आप कुछ इंडो वेस्टर्न पहनना चाहती हैं, तो हाई वेस्ट लहंगे के साथ मोनोक्रोम टॉप पहने और ऊपर से एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ श्रग कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू नेट साड़ी लुक

परिधि जैसे एलिगेंट लुक के लिए आप स्काई ब्लू कलर की नेट की साड़ी पहने, जिसमें बॉर्डर वर्क किया हुआ है और इसके साथ थ्रेड वर्क किया हुआ एल्बो स्लीव जीरो नेकलाइन ब्लाउज ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

कॉकटेल में कैरी करें रॉयल लुक

वाइन कलर कॉकटेल पार्टी में आपको सबसे क्लासी दिखा सकता है। आप प्लेन नेट की फ्लेयर वाली स्कर्ट कैरी करें, इसके साथ हैवी वर्क किया हुआ ब्लाउज और नेट की चुन्नी हाथों पर डालें।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थानी लुक करें कॉपी

परिधि शर्मा की तरह एकदम राजपूताना रानी लगने के लिए आप ब्लू और येलो कलर की हैवी साड़ी कैरी कर सकती हैं और इसके साथ जड़ाऊ नेकलेस और शीश पट्टी लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक रॉयल लहंगा लुक

रिसेप्शन पार्टी में पिंक कलर का लहंगा आपको क्यूट+सोबर लुक देगा, जिसके ऊपर सिल्वर कलर की एंब्रॉयडरी की हुई है, साथ ही जरी का बारीक काम है। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media

200 रु में शहजादी वाला लुक, वियर करें Sara Tendulkar जैसे इयररिंग्स

पुरानी साड़ी का बढ़ेगा मान, शान से संग में स्टाइल करें Dupatta

स्टाइलिश हेयरडोज 10 मिनट में ! बनाएं Neha Sharma सी 6 हेयरस्टाइल

अंश नाम का सीक्रेट, जन्म से 7 गुण लाते हैं साथ