Hindi

1k में ऑफिस में दिखाएं स्टाइल+क्लास, विंटर में पहने ट्रेंडी Co-ord Set

Hindi

ट्राउजर+स्लीवलेस ब्लेजर को-ऑर्ड सेट

ऑफिस में एकदम क्लासी स्टाइल के लिए आप पर्पल कलर का ट्राउजर और सेम फैब्रिक में स्लीवलेस ब्लेजर बनवाएं और इसके अंदर आप व्हाइट कलर का टॉप कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक को-ऑर्ड सेट लुक

ऑफिस मीटिंग में अपने स्टाइल को मैनेज करने के लिए आप व्हाइट और ब्लैक प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं, जिसमें ओपन जैकेट स्टाइल के साथ ब्लैक हाई नेक है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी पिंक को-ऑर्ड सेट

ऑनलाइन आपको एंब्रॉयडरी वर्क को-ऑर्ड सेट 1K में मिल जाएगा, जिसमें एक बेल बॉटम स्टाइल का हाई वेस्ट पैंट, व्हाइट ट्यूब टॉप और ऊपर से एक एंब्रॉयडरी जैकेट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

विंटर स्पेशल को-ऑर्ड सेट

सिल्क फैब्रिक में आप मोनोक्रोम लुक में शर्ट स्टाइल का शॉर्ट कुर्ता और पैंट्स कैरी करके स्टाइलिश को-ऑर्ड लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री पीस को-ऑर्ड सेट डिजाइन

विंटर में आप अपनी बॉडी को वॉर्म रखने के साथ स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो थ्री पीस को-ऑर्ड सेट चुनें। इसमें पैंट+स्लीवलेस स्वेटर और ऊपर से एक हैवी कार्डिगन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क को-ऑर्ड सेट करें ट्राई

सिल्क फैब्रिक सर्दियों में बॉडी को वॉर्म रखता है। आप एंकल लेंथ पैंट के साथ ओवर साइज शॉर्ट कुर्ता कैरी करके एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेनिम को-ऑर्ड सेट

ऑफिस में कैजुअल लुक के लिए आप डेनिम को-ऑर्ड सेट भी पहन सकती हैं, जो आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगा। इसके साथ आप स्नीकर्स पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट को-ऑर्ड सेट

वेलवेट फैब्रिक भी सर्दियों में आपकी बॉडी को वॉर्म रखने का काम करता है। आप ऑफिस मीटिंग या पार्टी में वेलवेट का जैकेट स्टाइल को-ऑर्ड सेट स्टाइल करें

Image Credits: Pinterest