Hindi

हाल होगा बेहाल, लंबी+पतली लड़कियां पहनें सुष्मिता सेन की ये 7 साड़ियां

Hindi

सुष्मिता साड़ी के इन साड़ियों से लें इंस्पिरेशन

Image credits: Instagram
Hindi

मिक्स कॉटन साड़ी

मिक्स कॉटन की ये साड़ी बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लग रही हैंस फैब्रिक हल्की होने के साथ-साथ पहनने पर ऐसी साड़ी क्लासी लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया साड़ी

राजस्थान की फेमस लहरिया साड़ी, सिंपल होने के साथ-साथ पतली और लंबी लड़कियों पर खूब जचेगी। वी-नेक ब्लाउज और पर्ल वर्क जूलरी के साथ इसे स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बांधनी प्रिंट साड़ी

बांधनी साड़ी भी राजस्थान और गुजरात की शान है ऐसे में अपनी पतली फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए पफ या कट स्लाव के साथ बांधनी साड़ी को पहनें और दिखाएं अपना क्लास।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम सिल्क साड़ी

साउथ इंडिया की शान कांजीवरम सिल्क की ये साड़ी दुल्हन की बहन, सहले, ननंद और भाभी सभी के लिए बेहद खास है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क साड़ी

कट स्लीव और वी नेक ब्लाउज के साथ इस तरह की प्योर सिल्क की साड़ी सबी ट्रेडिश्नल अवसर के लिए खास है। सिंपल मेकअप और 2-4 चूड़ियों के साथ इस लुक को रिक्रिएट करें।

Image credits: Getty
Hindi

नेट साड़ी

नेट की साड़ी का फैशन लौट आया है, ऐसे में इस तरह के हैवी वर्क वाली नेट की साड़ी आपकी पतली कमरिया को फ्लॉन्ट तो करेगी ही साथ ही आपके ऊपर ये साड़ी खूब जचेगी।

Image credits: Getty
Hindi

रफल या फ्रील साड़ी

रफल या फ्रील वाली ऐसी साड़ी पार्टी, शादी या रिसेप्शन लुक के लिए बहुत क्लासी साड़ी है। डिजाइनर ब्लाउज, खूबसूरत कर्ल हेयर स्टाइल और सटल मेकअप के साथ इस लुक को आजमाएं।

Image credits: Getty

कम हाईट की Girls लगेंगी Sweet सिजलिंग, चुनें Radhika madan सी 8 साड़ी

TV की जोधा सा दिखेगा रुबाब, ननद की शादी में पहनें रजवाड़ी लहंगा-साड़ी

200 रु में शहजादी वाला लुक, वियर करें Sara Tendulkar जैसे इयररिंग्स

पुरानी साड़ी का बढ़ेगा मान, शान से संग में स्टाइल करें Dupatta