मिक्स कॉटन की ये साड़ी बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लग रही हैंस फैब्रिक हल्की होने के साथ-साथ पहनने पर ऐसी साड़ी क्लासी लुक देती है।
राजस्थान की फेमस लहरिया साड़ी, सिंपल होने के साथ-साथ पतली और लंबी लड़कियों पर खूब जचेगी। वी-नेक ब्लाउज और पर्ल वर्क जूलरी के साथ इसे स्टाइल करें।
बांधनी साड़ी भी राजस्थान और गुजरात की शान है ऐसे में अपनी पतली फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए पफ या कट स्लाव के साथ बांधनी साड़ी को पहनें और दिखाएं अपना क्लास।
साउथ इंडिया की शान कांजीवरम सिल्क की ये साड़ी दुल्हन की बहन, सहले, ननंद और भाभी सभी के लिए बेहद खास है।
कट स्लीव और वी नेक ब्लाउज के साथ इस तरह की प्योर सिल्क की साड़ी सबी ट्रेडिश्नल अवसर के लिए खास है। सिंपल मेकअप और 2-4 चूड़ियों के साथ इस लुक को रिक्रिएट करें।
नेट की साड़ी का फैशन लौट आया है, ऐसे में इस तरह के हैवी वर्क वाली नेट की साड़ी आपकी पतली कमरिया को फ्लॉन्ट तो करेगी ही साथ ही आपके ऊपर ये साड़ी खूब जचेगी।
रफल या फ्रील वाली ऐसी साड़ी पार्टी, शादी या रिसेप्शन लुक के लिए बहुत क्लासी साड़ी है। डिजाइनर ब्लाउज, खूबसूरत कर्ल हेयर स्टाइल और सटल मेकअप के साथ इस लुक को आजमाएं।