हाल होगा बेहाल, लंबी+पतली लड़कियां पहनें सुष्मिता सेन की ये 7 साड़ियां
Other Lifestyle Nov 18 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
सुष्मिता साड़ी के इन साड़ियों से लें इंस्पिरेशन
Image credits: Instagram
Hindi
मिक्स कॉटन साड़ी
मिक्स कॉटन की ये साड़ी बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लग रही हैंस फैब्रिक हल्की होने के साथ-साथ पहनने पर ऐसी साड़ी क्लासी लुक देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
लहरिया साड़ी
राजस्थान की फेमस लहरिया साड़ी, सिंपल होने के साथ-साथ पतली और लंबी लड़कियों पर खूब जचेगी। वी-नेक ब्लाउज और पर्ल वर्क जूलरी के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: Instagram
Hindi
बांधनी प्रिंट साड़ी
बांधनी साड़ी भी राजस्थान और गुजरात की शान है ऐसे में अपनी पतली फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए पफ या कट स्लाव के साथ बांधनी साड़ी को पहनें और दिखाएं अपना क्लास।
Image credits: Instagram
Hindi
कांजीवरम सिल्क साड़ी
साउथ इंडिया की शान कांजीवरम सिल्क की ये साड़ी दुल्हन की बहन, सहले, ननंद और भाभी सभी के लिए बेहद खास है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्क साड़ी
कट स्लीव और वी नेक ब्लाउज के साथ इस तरह की प्योर सिल्क की साड़ी सबी ट्रेडिश्नल अवसर के लिए खास है। सिंपल मेकअप और 2-4 चूड़ियों के साथ इस लुक को रिक्रिएट करें।
Image credits: Getty
Hindi
नेट साड़ी
नेट की साड़ी का फैशन लौट आया है, ऐसे में इस तरह के हैवी वर्क वाली नेट की साड़ी आपकी पतली कमरिया को फ्लॉन्ट तो करेगी ही साथ ही आपके ऊपर ये साड़ी खूब जचेगी।
Image credits: Getty
Hindi
रफल या फ्रील साड़ी
रफल या फ्रील वाली ऐसी साड़ी पार्टी, शादी या रिसेप्शन लुक के लिए बहुत क्लासी साड़ी है। डिजाइनर ब्लाउज, खूबसूरत कर्ल हेयर स्टाइल और सटल मेकअप के साथ इस लुक को आजमाएं।