शीयर नेकलाइन ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट के लिए काफी अच्छे होते हैं। ध्यान रहे इसकी जीरो नेकलाइन नेट में बनवाकर हेमलाइन पर ज्यादा डीप इन्फिनिटी ना लें।
डीप नेक में आप इस तरह के रेट्रो बैलून स्लीव ब्लाउज बहुत ही क्लासी लगते हैं। हैवी बस्ट को कम दिखाने के लिए इसे आप साड़ी और लहंगे किसी के भी साथ भी इसे स्टाइल कर सकती हैं।
सोबर ब्लाउज इस वेडिंग सीजन में आपको क्लासी दिखने में मदद कर सकते हैं। आप कम बजट में इस तरह का जरी बॉर्डर सिल्क ब्लाउज बनवाकर हेमलाइन पर लटकन लगवा सकती हैं।
बंदगला ब्लाउज ब्रेस्ट को छोटा दिखाते हैं। अगर आपको भी अपने हैवी बस्ट को कम दिखाना है, तो आपको इस तरह का हैवी एंब्रायडरी फुल स्लीव ब्लाउज कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए।
हैवी और पार्टी स्टाइल में अगर ब्लाउज चाहिए तो आपको ऐसा नॉड स्टाइल स्टोन वर्क ब्लाउज आजमाना चाहिए। इस तरह के पैटर्न जब आप लहंगे पर पहनेंगी को कमर एरिया अच्छे से हाईलाइट होगा।
वीनेक ब्लाउज हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होते हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप काफी कंफर्ट फील करेंगी। इससे आपकी आपके ब्रेस्ट एरिया को परफेक्ट कर्व भी मिलेगा।