शादी-पार्टी में रिंग के बिना फैशन अधूरा है। आप भी हर फिंगर में रिंग पहनकर बोर चुकी हैं तो इस बार स्टाइल अपडेट करते हुए हैवी वन रिंग पहनें। इसे पहनकर आप रानी से कम नहीं दिखेंगी।
आजकल इस तरह की सिल्वर नग वाली रिंग खूब पसंद की जा रही है। आप इसे हैवी-प्लेन दोनों साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। बाजार में 400 रुपए तक ये मिल जाएगी।
गोल्ड प्लेटेड पर ये नग वर्क रिंग बहुत ज्यादा खूबसूरत है। आप ज्यादा जूलरी पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें। ये सिंपल चूड़ी सेट के साथ सूट-साड़ी सभी के साथ प्रिटी दिखेंगी।
नक्काशी जटिल वर्क पर बनी ये रिंग फैंसी होने के साथ यूनिक भी है। आप कुछ हटकर पहनना चाह रही हैं तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करें। ऑनलाइन 300 रुपए तक ये अंगूठी मिल जायेगी।
पिकॉक वर्क बैंगल्स की इन दिनों भारी डिमांड है। आप पर्ल-जरी से हटकर इस तरह की रिंग कैरी कर रॉयल लुक पा सकती हैं। बाजार में ये 200रुपए तक आराम से मिल जायेगी।
कुंदन रिंग हाथों को गॉर्जियस दिखाने में कमी नहीं रखती है। आप भी स्पेशल डे पर सबसे दिखना चाहती हैं तो तुरंत ऐसी अंगूठी खरीदें। ये आपके हर लुक में जान डाल देगी।
अनकट स्टोन पर ये गोल्ड प्लेटेड एडजेस्टबल रिंग बहुत प्यारी लगती है। आप हैवी कंगन पहनती हैं तो मैचिंग में ये अंगूठी वियर करें। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर 300-500 रु में मिल जायेगी।