हर उंगली की अंगूठी का झंझट खत्म ! इन Rings से बढ़ाएं अपना रुतबा
Other Lifestyle Nov 18 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
रिंग डिजाइन
शादी-पार्टी में रिंग के बिना फैशन अधूरा है। आप भी हर फिंगर में रिंग पहनकर बोर चुकी हैं तो इस बार स्टाइल अपडेट करते हुए हैवी वन रिंग पहनें। इसे पहनकर आप रानी से कम नहीं दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर रिंग डिजाइन
आजकल इस तरह की सिल्वर नग वाली रिंग खूब पसंद की जा रही है। आप इसे हैवी-प्लेन दोनों साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। बाजार में 400 रुपए तक ये मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड-पर्ल रिंग डिजाइन
गोल्ड प्लेटेड पर ये नग वर्क रिंग बहुत ज्यादा खूबसूरत है। आप ज्यादा जूलरी पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें। ये सिंपल चूड़ी सेट के साथ सूट-साड़ी सभी के साथ प्रिटी दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
फैंसी हैवी रिंग
नक्काशी जटिल वर्क पर बनी ये रिंग फैंसी होने के साथ यूनिक भी है। आप कुछ हटकर पहनना चाह रही हैं तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करें। ऑनलाइन 300 रुपए तक ये अंगूठी मिल जायेगी।
Image credits: instagram
Hindi
आर्टिफिशियल रिंग डिजाइन
पिकॉक वर्क बैंगल्स की इन दिनों भारी डिमांड है। आप पर्ल-जरी से हटकर इस तरह की रिंग कैरी कर रॉयल लुक पा सकती हैं। बाजार में ये 200रुपए तक आराम से मिल जायेगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड कुंदन रिंग
कुंदन रिंग हाथों को गॉर्जियस दिखाने में कमी नहीं रखती है। आप भी स्पेशल डे पर सबसे दिखना चाहती हैं तो तुरंत ऐसी अंगूठी खरीदें। ये आपके हर लुक में जान डाल देगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड एडजेस्टबल रिंग
अनकट स्टोन पर ये गोल्ड प्लेटेड एडजेस्टबल रिंग बहुत प्यारी लगती है। आप हैवी कंगन पहनती हैं तो मैचिंग में ये अंगूठी वियर करें। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर 300-500 रु में मिल जायेगी।