Hindi

सस्ती साड़ी को दें रॉयल टच, ट्राई करें ये एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज!

Hindi

देखें ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन

सर्दियों में सस्ती साड़ी को रॉयल लुक देने के लिए वेलवेट ब्लाउज बेस्ट हैं। वी-नेक, हाई-नेक, राउंड नेक जैसे कई डिजाइन ट्रेंड में हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज

लहंगा हो या फिर साड़ी आजकल वी-नेक ब्लाउज ट्रेंड में है। आउटफिट के लिए ब्लाउज यदि आने वाले ठंड को देखर बनवा रहे हैं, तो इस तरह से स्लीव को फुल बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई नेक एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज

लंबी लड़कियां हो या जिसका गला लंबो हो, इनके में इस तरह के हाई नेक ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगते हैं। स्लीव आप अपने पसंद से छोटा, थ्री-पोर्थ या फुल करवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्लोज राउंड नेक एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज

क्लोज राउंड नेकलाइन के साथ इस तरह की एंब्रॉयडरी हो तो वेलवेट ब्लाउज में किसी भी तरह का दूसरा गहना पहनने की जरूरत नहीं है।

Image credits: Pinterest
Hindi

की-होल एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज

की-होल ब्लाउज की ये डिजाइन आपकी कैसी भी साड़ी को रॉयल और क्लासी लुक देने वाली है। की-होल के साथ इस तरह के हॉल्टर नेक ट्रेंड में है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बोट नेक एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज

कंधा चौड़ा है और ब्लाउज पीस में अच्छी खासी एंब्रॉयडरी वर्क है, तो आप इस तरह से बोट नेक ब्लाउज भी ट्राई कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

हर उंगली की अंगूठी का झंझट खत्म ! इन Rings से बढ़ाएं अपना रुतबा

Neha Bhasin के डीप नेक Blouse Design, हैवी ब्रेस्ट की दिक्कत करेंगे कम

आंखों में डूब जाएंगे सैय्या जी! ट्राई करें Sobhita के Eye Makeup लुक

पिया जी का दिल होगा रंगीन, जब पहनेंगी रानी पिंक 7 Blouse Designs