सुष्मिता सेन के डिफरेंट हेयरस्टाइल्स से पाएं इंस्पिरेशन। कर्ली, स्ट्रेट, बन, और वेवी हेयर - हर लुक के लिए टिप्स।
चेहरा पतला हो या लंबा या पिर चौड़ा इस तरह के करली हेयर आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे।
स्लीक बन तो आजकल काफी ट्रेंड में है, इस हेयर स्टाइल को आप साड़ी, सूड और दूसरे आउट फिट के साथ कर सकते हैं।
छोटे बालों पर इस तरह के स्ट्रेट हेयर काफी सूट करते हैं। इसे साइड से पार्ट करते हुए थोड़ा ब्लो ड्रायर कर लें, इससे आपको क्लासी लुक मिलेगा।
साड़ी, सूट और इंडियन गाउन के साथ इस तरह के मेसी बन काफी क्लासी और एलिगेंट लगते हैं।
साइड से बाल को बांटते हुए मीडियम साइज के बालों में नॉर्म इस तरह के वेवी हेयर स्टाइल काफी सिंपल और सटल लुक देता है।
खुले बालों में नहीं रहा जाता, तो इस तरह के सिंपल बन या फिर लो पोनी टेल कर साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
शादी के लिए परफेक्ट शाहरुख खान के 7 पठानी सूट, कलर कॉम्बिनेशन भी गजब
ट्रेंडी+बजट फ्रेंडली, वियर करें Bigg Boss फेम Alice Kaushik से सूट
सस्ती साड़ी को दें रॉयल टच, ट्राई करें ये 5 एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज!
हर उंगली की अंगूठी का झंझट खत्म ! इन Rings से बढ़ाएं अपना रुतबा