वेडिंग या फिर पार्टी में आप शाहरुख खान की तरह की डार्क कलर का पठानी सूट कैरी कर सकते हैं। इस तरह के पठानी सूट आपको वेडिंग में सबसे अलग लुक देंगे।
चिकनकारी वर्क वाला पठानी सूट भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह के सूट वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इसमें आप फुल सेम कलर का सूट भी स्टाइल कर सकते हैं।
शादी-पार्टी के लिए आप ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन का पठानी सूट स्टाइल कर सकते हैं। इसमें कुर्ते पर आप गोल्डन बटन लगवा कर भी इसे और ज्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं।
पठानी सूट में कलर कॉम्बिनेशन के कई ऑप्शन्स हैं। इसमें आप इंग्लिश कलर के कुर्ते के साथ लाइट कलर का पजामा कैरी कर और स्टाइलिश दिख सकते हैं।
डार्क ब्लू कलर के पठानी सूट तो एवरग्रीन हैं। इसे आप ब्लैक कॉम्बिनेशन के साथ ट्राई करें। ये स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।
व्हाइट कलर ज्यादातर को पसंद आता है। इस कलर का पठानी सूट भी आप शादी में पहन सकते हैं। कुर्ते को डिजाइनर बटन से स्टाइल भी किया जा सकता है।
पठानी सूट को 2 कलर के कॉम्बिनेशन के साथ भी ट्राई कर सकते हैं। इस तरह का लुक शादी के साथ पार्टी में एकदम धांसू लगेगा। डबल कलर कॉम्बिनेशन के सूट मार्केट में भी अवेलेबल हैं।