Hindi

शादी के लिए परफेक्ट शाहरुख खान के 7 पठानी सूट, कलर कॉम्बिनेशन भी गजब

Hindi

1. डार्क कलर पठानी सूट

वेडिंग या फिर पार्टी में आप शाहरुख खान की तरह की डार्क कलर का पठानी सूट कैरी कर सकते हैं। इस तरह के पठानी सूट आपको वेडिंग में सबसे अलग लुक देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

2. चिकनकारी पठानी सूट

चिकनकारी वर्क वाला पठानी सूट भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह के सूट वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इसमें आप फुल सेम कलर का सूट भी स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. ब्लैक-व्हाइट कॉम्बिनेशन पठानी सूट

शादी-पार्टी के लिए आप ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन का पठानी सूट स्टाइल कर सकते हैं। इसमें कुर्ते पर आप गोल्डन बटन लगवा कर भी इसे और ज्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. इंग्लिश कलर पठानी सूट

पठानी सूट में कलर कॉम्बिनेशन के कई ऑप्शन्स हैं। इसमें आप इंग्लिश कलर के कुर्ते के साथ लाइट कलर का पजामा कैरी कर और स्टाइलिश दिख सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. डार्क ब्लू के साथ ब्लैक कॉम्बिनेशन

डार्क ब्लू कलर के पठानी सूट तो एवरग्रीन हैं। इसे आप ब्लैक कॉम्बिनेशन के साथ ट्राई करें। ये स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

6. व्हाइट पठानी सूट सबका फेवरेट

व्हाइट कलर ज्यादातर को पसंद आता है। इस कलर का पठानी सूट भी आप शादी में पहन सकते हैं। कुर्ते को डिजाइनर बटन से स्टाइल भी किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. डबल कलर पठानी सूट

पठानी सूट को 2 कलर के कॉम्बिनेशन के साथ भी ट्राई कर सकते हैं। इस तरह का लुक शादी के साथ पार्टी में एकदम धांसू लगेगा। डबल कलर कॉम्बिनेशन के सूट मार्केट में भी अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest

ट्रेंडी+बजट फ्रेंडली, वियर करें Bigg Boss फेम Alice Kaushik से सूट

सस्ती साड़ी को दें रॉयल टच, ट्राई करें ये 5 एंब्रॉयडरी वेलवेट ब्लाउज!

हर उंगली की अंगूठी का झंझट खत्म ! इन Rings से बढ़ाएं अपना रुतबा

Neha Bhasin के डीप नेक Blouse Design, हैवी ब्रेस्ट की दिक्कत करेंगे कम