कंट्रास्ट मैचिंग सलवार सूट आपको एक खास और अट्रैक्टिव स्टाइल देता है। ये आपको ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न वाइब देगा। आप इसे कई स्पेशल मौकों पर वियर कर सकती हैं।
पेस्टल शेड में ग्रीन कुर्ती-शरारा को आप कंट्रास्ट में डार्क ओरेंज कलर दुपट्टे के साथ मैच करें। यह कॉम्बिनेशन हल्का और आकर्षक लगेगा, जो खासतौर पर दिन के इवेंट्स के लिए बेस्ट है।
डार्क रॉयल ब्लू दुपट्टा और ग्रीन सलवार सूट की पेयर करें। यह क्लासिक और शाही लुक देता है, जो शादी और पार्टी जैसे खास मौके के लिए परफेक्ट है। ध्यान दें दोनों में वर्क मिलता-जुलता हो।
सिल्क सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। ग्रीन कलर में आपको कई सारे डिजाइन के 2 पीस सिल्क सूट मार्केट में मिल जाएंगे। इसमें आप अलग से डार्क ब्लू दुपट्टा ले सकती हैं।
इस तरह के पंजाबी स्टाइल धोती सूट में आपको ज्यादातर रेड-ग्रीन, ग्रीन-येलो, ग्रीन-गोल्डन जैसे कई कलर कॉम्बो मिल जाएंगे। अट्रैक्टिव लुक के लिए 3 डिफरेंट कलर भी पेयर कर सकती हैं।
आप तीन अलग-अलग कलर या सूट पीस के अलग-अलग पार्ट लेकर इनको कॉम्बाइन करके भी इस तरह का कंट्रास्ट सलवार एंड दुपट्टा सेट क्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इसमें कलर बैलेसिंग का ध्यान रखें।
हैवी वर्क वाले सलवार-सूट में आजकल पाकिस्तानी स्टाइल घेरेदार सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। आप इन सूट को गोटा-पट्टी वर्क दुपट्टा के साथ पहनकर, फैंसी लुक पा सकती हैं।