Hindi

पीला दुपट्टा नीला सूट, कंट्रास्ट मैचिंग में सब छूट, चुनें 7 Suit Ideas

Hindi

कंट्रास्ट मैचिंग सलवार सूट

कंट्रास्ट मैचिंग सलवार सूट आपको एक खास और अट्रैक्टिव स्टाइल देता है। ये आपको ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न वाइब देगा। आप इसे कई स्पेशल मौकों पर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पिस्ता शरारा और ओरेंज दुपट्टा

पेस्टल शेड में ग्रीन कुर्ती-शरारा को आप कंट्रास्ट में डार्क ओरेंज कलर दुपट्टे के साथ मैच करें। यह कॉम्बिनेशन हल्का और आकर्षक लगेगा, जो खासतौर पर दिन के इवेंट्स के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

रॉयल ब्लू दुपट्टा और ग्रीन सूट

डार्क रॉयल ब्लू दुपट्टा और ग्रीन सलवार सूट की पेयर करें। यह क्लासिक और शाही लुक देता है, जो शादी और पार्टी जैसे खास मौके के लिए परफेक्ट है। ध्यान दें दोनों में वर्क मिलता-जुलता हो।

Image credits: pinterest
Hindi

अनारकली शरारा और ब्लू दुपट्टा

सिल्क सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। ग्रीन कलर में आपको कई सारे डिजाइन के 2 पीस सिल्क सूट मार्केट में मिल जाएंगे। इसमें आप अलग से डार्क ब्लू दुपट्टा ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पंजाबी स्टाइल मल्टी कलर धोती सूट

इस तरह के पंजाबी स्टाइल धोती सूट में आपको ज्यादातर रेड-ग्रीन, ग्रीन-येलो, ग्रीन-गोल्डन जैसे कई कलर कॉम्बो मिल जाएंगे। अट्रैक्टिव लुक के लिए 3 डिफरेंट कलर भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कंट्रास्ट सलवार एंड दुपट्टा सूट

आप तीन अलग-अलग कलर या सूट पीस के अलग-अलग पार्ट लेकर इनको कॉम्बाइन करके भी इस तरह का कंट्रास्ट सलवार एंड दुपट्टा सेट क्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इसमें कलर बैलेसिंग का ध्यान रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल घेरेदार सूट

हैवी वर्क वाले सलवार-सूट में आजकल पाकिस्तानी स्टाइल घेरेदार सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। आप इन सूट को गोटा-पट्टी वर्क दुपट्टा के साथ पहनकर, फैंसी लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest

मलाइका से फिगर में ढाएंगी कहर! पहन के तो देखें 7 ऑफ शोल्डर ट्यूब Top

फंकी से ट्रेडिशनल तक, Bandhani Saree की ये डिजाइन जीत लेंगी दिल

60 की उम्र में भी दिखाएं क्लास, पहने जीनत अमान से वेस्टर्न ड्रेसेस

100 के झुमके-स्ट्ड की बढ़ जाएगी कीमत! सस्ते में खरीदें 7 Ear chain