Hindi

बीवी की Gold Chain करें अपडेट, दिलाएं Diamond Pendant

Hindi

डायमंड पेंडेंट डिजाइंस

अगर आप अपनी बीवी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस बार डायमंड गिफ्ट करें। रिंग का बजट नहीं है उन्हें मिनी पेंडेंट दे सकते हैं। जिसमें उनकी गोल्ड चेन भी अपडेट हो जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

सिंपल राउंड डायमंड पेंडेंट

बर्थडे या खास मौके पर आप अपनी बीवी को डेलिकेट और क्लासी पैटर्न में ऐसा सिंपल राउंड डायमंड पेंडेंट गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरीके के शेप वाला सॉलिटेयर हमेशा चेन में सुंदर लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

यूनिक शेप डायमंड पेंडेंट

आपकी वाइफ वर्किंग है और ऑफिस में डेलिकेट नेकलेस पहनना पसंद करती हैं, तो आप उसे इस तरीके का यूनिक शेप डायमंड पेंडेंट बनवाकर दे सकते हैं। इसके साथ पतली सी चेन लगवाएं।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेंडी डिजाइन डायमंड पेंडेंट

अगर आपकी वाइफ को कुछ यूनिक और ट्रेंडी पहनना पसंद है, तो आप इसे ऐसा स्टाइलिश ट्रेंडी डिजाइन डायमंड पेंडेंट देकर खुश कर सकते हैं। इस तरह का पेंडेंट क्यूट लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकर डायमंड पेंडेंट

अगर आप अपनी बीवी से बेइंतहा प्यार करते हैं, तो उनके लिए इस तरीके का फैंसी मल्टीकर डायमंड पेंडेंट चुन सकते हैं। जिसमें कई सारे और बीच में बड़ा सॉलिटियर लगा हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

सिंगल सॉलिटेयर पेंडेंट

डेलिकेट और एलिगेंट लुक के लिए पतली सी चेन के लिए आप ऐसा सिंगल सॉलिटेयर पेंडेंट दे सकते हैं। इसमें बीच में एक बड़ा सॉलिटेयर है और चारों ओर गोल्ड सर्कल है।

Image credits: social media

बेटे के लिए अबतक का सबसे खूबसूरत नाम, अर्थ जानकर खुश हो जाएगा परिवार

नई दुल्हन पैरों में लगाएं नए डिजाइन का आलता, देवी सा लगेगा पांव

मिलेगा सौ टका ठाठ! चौड़े कंधों पर खूब जचेंगे Chitrangda Singh से सूट

बिपाशा की देवी जैसी क्यूटनेस! इन Net Frocks में लाडली लगेगी राजकुमारी!