बीवी की Gold Chain करें अपडेट, दिलाएं Diamond Pendant
Other Lifestyle Feb 16 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
डायमंड पेंडेंट डिजाइंस
अगर आप अपनी बीवी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस बार डायमंड गिफ्ट करें। रिंग का बजट नहीं है उन्हें मिनी पेंडेंट दे सकते हैं। जिसमें उनकी गोल्ड चेन भी अपडेट हो जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल राउंड डायमंड पेंडेंट
बर्थडे या खास मौके पर आप अपनी बीवी को डेलिकेट और क्लासी पैटर्न में ऐसा सिंपल राउंड डायमंड पेंडेंट गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरीके के शेप वाला सॉलिटेयर हमेशा चेन में सुंदर लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
यूनिक शेप डायमंड पेंडेंट
आपकी वाइफ वर्किंग है और ऑफिस में डेलिकेट नेकलेस पहनना पसंद करती हैं, तो आप उसे इस तरीके का यूनिक शेप डायमंड पेंडेंट बनवाकर दे सकते हैं। इसके साथ पतली सी चेन लगवाएं।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेंडी डिजाइन डायमंड पेंडेंट
अगर आपकी वाइफ को कुछ यूनिक और ट्रेंडी पहनना पसंद है, तो आप इसे ऐसा स्टाइलिश ट्रेंडी डिजाइन डायमंड पेंडेंट देकर खुश कर सकते हैं। इस तरह का पेंडेंट क्यूट लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीकर डायमंड पेंडेंट
अगर आप अपनी बीवी से बेइंतहा प्यार करते हैं, तो उनके लिए इस तरीके का फैंसी मल्टीकर डायमंड पेंडेंट चुन सकते हैं। जिसमें कई सारे और बीच में बड़ा सॉलिटियर लगा हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
सिंगल सॉलिटेयर पेंडेंट
डेलिकेट और एलिगेंट लुक के लिए पतली सी चेन के लिए आप ऐसा सिंगल सॉलिटेयर पेंडेंट दे सकते हैं। इसमें बीच में एक बड़ा सॉलिटेयर है और चारों ओर गोल्ड सर्कल है।