मिलेगा सौ टका ठाठ! चौड़े कंधों पर खूब जचेंगे Chitrangda Singh से सूट
Other Lifestyle Feb 16 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
स्ट्रेट कुर्ता पेंट सेट
ऑफिस, कॉलेज या पिर डेली वियर के लिए चाहिए क्लासी सूट या कुर्ता सेट, तो इस तरह के स्ट्रेट कुर्ता देगा आपका चित्रांगदा सिंह सी स्मार्ट लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लेयर्ड सूट विथ एंब्रॉयडरी
ऑफिस के इवेंट के लिए हो या फिर घर के पूजा फंक्शन के लिए चौड़े कंधे वाली लड़कियों को खूब जचेंगे इस तरह के फ्लेयर्ड सूट। इसमें आपको लेस और एंब्रॉयडरी का काम भी मिल जाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग गाउन स्टाइल सूट
लॉन्ग गाउन स्टाइल सूट आपके शादी-फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉाइस होगी। इस तरह के सूट न्यूली वेडेड ब्राइड को भी खूब जचेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क सूट
मिरर वर्क साड़ी, ब्लाउज और लहंगे में ही नहीं सूट में भी खूब ट्रेंड में है। इस तरह के ट्रेंडी सूट आपके लुक और खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
अनारकली स्टाइल सूट
चौड़ा कंधा हुआ तो क्या हुआ इस तरह के ट्रेंडी और डिजाइनर अनारकली सूट पहनेंगी तो आपको भी चित्रांगदा सिंह की तरह हसीन लगेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
चिकनकारी सूट विथ वी-नेकलाइन
चिकनकारी सूट की दीवाना तो हर कोई है, ऐसे में आप भी शादी, पूजा, ऑफिस वियर और अदर इवेंट के लिए डिजाइनर पीस चाहते हैं, तो ऐसे चिकनकारी सूट आपके बाजुओं के शान को बढ़ाएगी।