Hindi

छनकार सुन दौड़े आएंगे बलमा ! चांदी बिछिया-पायल छोड़ पहनें पगफूल

Hindi

पैरों की खूबसूरती बढ़ाएंगे सिल्वर पगफूल

शादी के बाद हर महिला को पायल-बिछिया पहनना ही पड़ता है लेकिन आप एक सी ज्वेलरी पहनकर तंग आ गई है तो ज्वेलरी फैशन में ट्विस्ट लाते हुए सिल्वर पगफूल कैरी करें जो बहुत प्यारे लगते हैं।

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

सिल्वर पायल अटैच विद बिछिया

पैरों को यूनिक लुक देने के लिए आप घुंघरू बिछिया संग अटैच पायल पहनें। ये बहुत यूनिक लगती है। आप भारी और सोबर लुक से बोर हो चुकी हैं तो एक बार चेन स्टाइल ये पगफूल जरूर ट्राई करें।

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

नग वाली पायल बिछिया

नग वाली पायल-बिछिया डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आप ऐसे पगफूल पहनकर पैरों की रंगत बढ़ा सकती हैं। अगर रंग या फिर अलता लगाती हैं तो इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। 

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

मयूर डिजाइन ब्राइडल बिछिया-पायल

मयूर डिजाइन पगफूल ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट है। आप जल्द दुल्हन बनने वाली हैं तो ससुराल के लिए इसे जरूर चुनें। फोटो में थ्री सेट घुंघरू वाली बिछिया मयूर मल्टीकलर पायल संग अटैच है। 

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

कुंदन-मीनाकरी पायल-बिछिया डिजाइन

कुंदन-मीनाकरी मल्टीलेयर पगफूल पहनकर आप गॉर्जियस डीवा लगेंगी। आप नई दुल्हन हैं और शादी में जा रही हैं तो इसे पहनना बनता है। तमाम तरह की भारी ज्वेलरी पहनने से बेहतर इसे कैरी करें।

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

जोधपुरी सिल्वर पायल-बिछिया

जोधपुरी सिल्वर एंटीक-बारीक डिजाइन के लिए जानी जाती है। अलग-अलग ज्वेलरी खरीदने से अच्छा है आप चांदी की नग वर्क पगफूल खरीदें। ये नग और अनकट स्टोन पर भी मिल जायेगी। 

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

थ्री पीस बिछिया सेट विद मयूर पायल

मयूर पायल पैरों की सोभा बढ़ाने के साथ बिल्कुल सेठानी लुक देती है। आप लड़ी-चेन पायल पहनकर थक चुकी हैं तो थ्री पीस बिछिया वाली ये मयूर पगफूल खरीदें। जो आपको बहुत सुंदर बनाएंगी। 

Image credits: insta- jodhpuri_silver

बिना मिट्टी-रेत के घर में ऐसे उगाएं चिया सीड्स, फॉलो करें ये स्टेप

55+ में चढ़ेगी जवानी ! बढ़ती उम्र छिपाएंगे भाग्यश्री से 8 Salwar Suit

महाशिवरात्रि पर पहनें लहरिया साड़ी, लुक देखकर खुश हो जाएंगे सास-ससुर

भाभीजी लगें नए जमाने की! Net Salwar Kameez में दिखेंगी फ्रेश