शादी के बाद हर महिला को पायल-बिछिया पहनना ही पड़ता है लेकिन आप एक सी ज्वेलरी पहनकर तंग आ गई है तो ज्वेलरी फैशन में ट्विस्ट लाते हुए सिल्वर पगफूल कैरी करें जो बहुत प्यारे लगते हैं।
पैरों को यूनिक लुक देने के लिए आप घुंघरू बिछिया संग अटैच पायल पहनें। ये बहुत यूनिक लगती है। आप भारी और सोबर लुक से बोर हो चुकी हैं तो एक बार चेन स्टाइल ये पगफूल जरूर ट्राई करें।
नग वाली पायल-बिछिया डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आप ऐसे पगफूल पहनकर पैरों की रंगत बढ़ा सकती हैं। अगर रंग या फिर अलता लगाती हैं तो इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
मयूर डिजाइन पगफूल ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट है। आप जल्द दुल्हन बनने वाली हैं तो ससुराल के लिए इसे जरूर चुनें। फोटो में थ्री सेट घुंघरू वाली बिछिया मयूर मल्टीकलर पायल संग अटैच है।
कुंदन-मीनाकरी मल्टीलेयर पगफूल पहनकर आप गॉर्जियस डीवा लगेंगी। आप नई दुल्हन हैं और शादी में जा रही हैं तो इसे पहनना बनता है। तमाम तरह की भारी ज्वेलरी पहनने से बेहतर इसे कैरी करें।
जोधपुरी सिल्वर एंटीक-बारीक डिजाइन के लिए जानी जाती है। अलग-अलग ज्वेलरी खरीदने से अच्छा है आप चांदी की नग वर्क पगफूल खरीदें। ये नग और अनकट स्टोन पर भी मिल जायेगी।
मयूर पायल पैरों की सोभा बढ़ाने के साथ बिल्कुल सेठानी लुक देती है। आप लड़ी-चेन पायल पहनकर थक चुकी हैं तो थ्री पीस बिछिया वाली ये मयूर पगफूल खरीदें। जो आपको बहुत सुंदर बनाएंगी।