Hindi

महाशिवरात्रि पर पहनें लहरिया साड़ी, लुक देखकर खुश हो जाएंगे सास-ससुर

Hindi

सिल्क लहरिया साड़ी

लाल रंग के सिल्क लहरिया साड़ी पर हैवी वर्क डिजाइन ब्लाउज साड़ी को खूबसूरत लुक दे रहा। हैवी ब्लाउज डिजाइन पर नेकलेस या चोकर पहनने की जरूरत नहीं पड़ती।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल लहरिया साड़ी

सिंपल दिखने वाली सिंथेटिक लहरिया साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज में आप बेहद बोल्ड लगेंगी। अगर आप ग्लैमरस लुक पाना चाहती हैं तो आप इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बेल्ट के साथ लहरिया साड़ी

आजकल साड़ी के साथ बेल्ट पहनने का ट्रेंड काफी चलन में है। आप लहरिया साड़ी के साथ बेल्ट भी पहन सकती हैं। इस तस्वीर में भी कुछ ऐसा ही स्टाइल अपनाया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

शेडेड लहरिया साड़ी

अब लहरिया साड़ी में आपको कई तरह के प्रिंट और शेड्स मिल जाएंगे। गुजरात की पारंपरिक बंधेज साड़ी में भी आपको लहरिया प्रिंट मिल जाएगा। आप इसे ऑनलाइन ऑफलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी प्रिंट लहरिया साड़ी

इस तस्वीर में लहरिया साड़ी को बेहद खूबसूरत अंदाज में पहना गया है। यह हैवी प्रिंट लहरिया साड़ी है, आप इस तरह की साड़ी को शादी पार्टी या पूजा में पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

लाल और पीली लहरिया साड़ी

हिंदुओं में लाल और पीले रंग को शुभ माना जाता है और कई धार्मिक अनुष्ठान ऐसे भी हैं जिनमें महिलाएं लाल और पीले रंग के कपड़े पहने नजर आती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन लहरिया साड़ी

अगर आपको साड़ी पहनने का शौक है लेकिन आपको साड़ी पहनना नहीं आता तो आप प्री-ड्रेप्ड लहरिया साड़ी कैरी कर सकती हैं। आपको प्री-ड्रेप्ड कॉटन साड़ियों में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest

भाभीजी लगें नए जमाने की! Net Salwar Kameez में दिखेंगी फ्रेश

सूट-साड़ी का फैशन हुआ पुराना! स्टाइलिश दिखने के लिए कॉपी करें 6 जंपसूट

सास+जेठानी दोनों बैठेंगी नजरें गड़ाए, पहनें 7 Gota Patti Bangles Set

मैरेड वुमन Office में देंगी क्लासिक लुक, कॉपी करें ये यूनिक Sarees