Hindi

सूट-साड़ी का फैशन हुआ पुराना! स्टाइलिश दिखने के लिए कॉपी करें 6 जंपसूट

Hindi

स्ट्रैपलेस जंपसूट

जान्हवी कपूर ने इसमें स्ट्रैपलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन का रॉयल ब्लू जंपसूट पहना है। वहीं नीचे से यह बेल-बॉटम स्टाइल का है। ऐसे जंपसूट आप भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वन शोल्डर जंपसूट

कियारा आडवाणी ने इसमें वन शोल्डर नियॉन येलो कलर का जंपसूट कैरी किया है। ऐसे जंपसूट आज कल काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे जंपसूट को आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लोरल फ्रिंट जंपसूट

करीना इसमें फ्लोरल फ्रिंट जंपसूट में दिखाई दे रही हैं। ऐसे जंपसूट स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल भी होते हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहती हैं, तो आपको 1000 रुपए की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

शिमरी जंपसूट

इसमें कियारा ने ब्लू शिमरी जंपसूट पहना है। ऐसे जंपसूट पार्टी या डिस्को नाइट्स के लिए बेस्ट हैं। इसे आप ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी खरीद सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

डेनिम जंपसूट

दीपिका ने इसमें डेनिम जंपसूट पहना है। यह नॉर्मल जंपसूट से काफी अलग होते हैं। साथ ही यह जंपसूट कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं।

Image credits: Social Media

सास+जेठानी दोनों बैठेंगी नजरें गड़ाए, पहनें 7 Gota Patti Bangles Set

मैरेड वुमन Office में देंगी क्लासिक लुक, कॉपी करें ये यूनिक Sarees

आंखों का रंग बताएगा कैसी है आपकी पर्सनालिटी और स्वभाव

कॉमन को कहें No! नए जमाने से कदम मिलाएंगे 20 Baby Girl Names