गहनों का शौक हर महिला को होता है। ऐसे में आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन के गोटा पत्ती बैंगल्स मार्केट में अवेलेबल हैं। कई डिजाइन्स और कलर्स में ये बैंगल्स सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं।
सिल्वर के साथ मल्टी कलर गोटा पत्ती बैंगल सेट आपके हाथों की खूबसूरती और बढ़ा देंगे। इस तरह के सेट आप किसी भी कलर की हैवी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
मजेंटा-ऑरेंज का कॉम्बिनेशन साड़ी के साथ बैंगल्स में भी महिलाएं पसंद करती हैं। ऐसे में इस कॉम्बिनेशन के बैंगल सेट भी शॉप्स पर उपलब्ध हैं। इसे मैचिंग कलर की साड़ी संग पहन सकती हैं।
जो लेडीज ज्यादा चूड़ियां पहनना पसंद नहीं करती हैं, उनके लिए चौड़े कड़े वाला गोटा पत्ती सेट भी अवेलेबल हैं। रेड-ब्लू और गोल्डन गोटा पत्ती वाला ये सेट और भी कई रंगों में उपबल्ध हैं।
गोल्डन मजेंटा कॉम्बिनेशन वाले गोटा पत्ती बैंगल सेट सबसे बेस्ट लुक देते हैं। इनपर गोटा से फूल भी बनें हैं। इन्हें कॉन्ट्रास्ट कलर की साड़ी या फिर सलवार सूट संग स्टाइल कर सकती हैं।
सितारों से जड़ा गोटा पत्ती वाला बैंगल सेट बहुत ही क्लासी लगता है। गोल्डन कॉम्बिनेशनल वाले कड़े के साथ इन्हें स्टाइल किया जा सकता है।
कलरफुल गोटा पत्ती बैंगल सेट आप किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इनमें मोतियों की लटकन भी लगी हैं। आप अपनी पसंद के कलर के साथ भी सेट डिजाइन कर सकती हैं।
लटकन वाले रेड-गोल्डन गोटा पत्ती सेट ट्रेडिशनल लुक देते हैं। गोटा से बने फूल और नग लगे ये बैंगल्स आप पूजा या फिर मैरिज फंक्शन में पहन सकती हैं।