Hindi

सास+जेठानी दोनों बैठेंगी नजरें गड़ाए, पहनें 7 Gota Patti Bangles Set

Hindi

यूनिक गोटा पत्ती बैंगल सेट

गहनों का शौक हर महिला को होता है। ऐसे में आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन के गोटा पत्ती बैंगल्स मार्केट में अवेलेबल हैं। कई डिजाइन्स और कलर्स में ये बैंगल्स सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

1. सिल्वर के साथ मल्टी कलर बैंगल सेट

सिल्वर के साथ मल्टी कलर गोटा पत्ती बैंगल सेट आपके हाथों की खूबसूरती और बढ़ा देंगे। इस तरह के सेट आप किसी भी कलर की हैवी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. मजेंटा-ऑरेंज बैंगल सेट

मजेंटा-ऑरेंज का कॉम्बिनेशन साड़ी के साथ बैंगल्स में भी महिलाएं पसंद करती हैं। ऐसे में इस कॉम्बिनेशन के बैंगल सेट भी शॉप्स पर उपलब्ध हैं। इसे मैचिंग कलर की साड़ी संग पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. चौड़े कड़े वाला गोटा पत्ती सेट

जो लेडीज ज्यादा चूड़ियां पहनना पसंद नहीं करती हैं, उनके लिए चौड़े कड़े वाला गोटा पत्ती सेट भी अवेलेबल हैं। रेड-ब्लू और गोल्डन गोटा पत्ती वाला ये सेट और भी कई रंगों में उपबल्ध हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. गोल्डन मजेंटा बैंगल सेट

गोल्डन मजेंटा कॉम्बिनेशन वाले गोटा पत्ती बैंगल सेट सबसे बेस्ट लुक देते हैं। इनपर गोटा से फूल भी बनें हैं। इन्हें कॉन्ट्रास्ट कलर की साड़ी या फिर सलवार सूट संग स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. सितारों जड़ा बैंगल सेट

सितारों से जड़ा गोटा पत्ती वाला बैंगल सेट बहुत ही क्लासी लगता है। गोल्डन कॉम्बिनेशनल वाले कड़े के साथ इन्हें स्टाइल किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. कलरफुल बैंगल सेट

कलरफुल गोटा पत्ती बैंगल सेट आप किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इनमें मोतियों की लटकन भी लगी हैं। आप अपनी पसंद के कलर के साथ भी सेट डिजाइन कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

7. लटकन रेड-गोल्डन सेट

लटकन वाले रेड-गोल्डन गोटा पत्ती सेट ट्रेडिशनल लुक देते हैं। गोटा से बने फूल और नग लगे ये बैंगल्स आप पूजा या फिर मैरिज फंक्शन में पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

मैरेड वुमन Office में देंगी क्लासिक लुक, कॉपी करें ये यूनिक Sarees

आंखों का रंग बताएगा कैसी है आपकी पर्सनालिटी और स्वभाव

कॉमन को कहें No! नए जमाने से कदम मिलाएंगे 20 Baby Girl Names

इतना सस्ता नहीं मिलेगा ! गर्मी के लिए ₹200 में खरीदें Ajrakh Blouse