Hindi

मैरेड वुमन Office में देंगी क्लासिक लुक, कॉपी करें ये यूनिक Sarees

Hindi

पल्लू कट साड़ी डिजाइंस

अगर आपको पल्लू बनाने में दिक्कत होती है तो इन दिनों पल्लू कट साड़ी मार्केट में उतारा गया है। प्लेन साड़ी के पल्लू पर कट दिया जाता है। जिसमें आप अपने हाथ को डालकर संभाल सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट साड़ी विद ब्लैक प्रिंट

व्हाइट कलर के साड़ी के बॉर्डर पर ब्लैक पान प्रिंट दिया गया है। जिसकी वजह से साड़ी को देखकर एक सुकून का एहसास हो रहा है।ऑफिस में आप इस तरह की लाइट प्रिंट साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रॉयल ब्लू विद फ्लावर प्रिंट

पेपर कॉटन की साड़ी समर के मौसम के लिए परफेक्ट होता है। लाइटवेट रॉयल ब्लू साड़ी पर बीच-बीच में फ्लावर प्रिंट दिया गया है जो इसे सॉफ्ट लुक दे रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक साड़ी विद लोट्स प्रिंट

ब्लैक कलर की कॉटन साड़ी पर व्हाइट लोट्स प्रिंट काफी गॉर्जियस लग रहा है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ इस साड़ी का लुक और भी इंहेंस हो गया है। इसे स्टाइल करते वक्त मेकअप को कम रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन कॉटन साड़ी

बूटी वर्क से सजे ग्रीन कॉटन साड़ी बहुत ही रिलैक्स फीलिंग देती है। ऑफिस हो या फिर कैजुअल आउटिंग आप इस तरह की साड़ी पहनकर लोगों का दिल जीत लेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक साड़ी विद सिल्वर पल्लू

मंदिरा बेदी की पहनी गई ये साड़ी वाकई काफी क्लासिक लुक दे रही है।  ब्लैक साड़ी पर सिल्वर पल्लू देकर साड़ी के मोनोटोनस को दूर किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट साड़ी विद बिग साइज फ्लावर हैंड प्रिंट

ऑर्गेंजा साड़ी पर हैंड प्रिंट बहुत ही खूबसूरत और रियल लगती है। इस साड़ी पर पिंक, येलो और लाइट ब्लू कलर का प्रयोग करते हुए फ्लावर, लीफ डिजाइन किया गया है। 

Image credits: pinterest

आंखों का रंग बताएगा कैसी है आपकी पर्सनालिटी और स्वभाव

कॉमन को कहें No! नए जमाने से कदम मिलाएंगे 20 Baby Girl Names

इतना सस्ता नहीं मिलेगा ! गर्मी के लिए ₹200 में खरीदें Ajrakh Blouse

बहू लगेगी एक्स्ट्रा सुंदर+संस्कारी, सास दें श्रिया सरन सी 7 हैवी Saree