Hindi

बहू लगेगी एक्स्ट्रा सुंदर+संस्कारी, सास दें श्रिया सरन सी 7 हैवी Saree

Hindi

1. कढ़ाई बॉर्डर साड़ी

श्रिया सरन सी हैवी कढ़ाई बॉर्डर साड़ी काफी डिमांड में है। सिल्क फेब्रिक की ये साड़ी कई डिफरेंट कलर्स में शानदार डिजाइनर बॉर्डर के साथ मार्केट में अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. सिल्वर वर्क साड़ी

सिल्वर हैवी बॉर्डर वाली साड़ी भी आप स्टाइल कर सकती हैं। शिफॉन फेब्रिक की बेल-बूटियों से डिजाइन की ये साड़ी कई रंगों में उपलब्ध है। ऐसी साड़ियां पार्टीज में काेरी की जा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. गोल्डन साड़ी

गोल्डन सेल्फ प्रिंट बारिक बॉर्डर वाली साड़ी हर फंक्शन के लिए बेस्ट है। ऐसी साड़ी हर महिला की अलमारी में होना चाहिए। थिक सिल्क फेब्रिक की ये साड़ियां काफी डिमांड में है।

Image credits: instagram
Hindi

4. पालकी बॉर्डर साड़ी

हाथी-घोड़ा और पालकी डिजाइन बॉर्डर वाली साड़ी सबसे ज्यादा मैरिज फंक्शन में पहनी जाती है। हैवी बनारसी सिल्क फेब्रिक की ये साड़ियां शानदार लुक देती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

5. हैवी वर्क बॉर्डर साड़ी

 शिफॉन फेब्रिक में हैवी वर्क बॉर्डर वाली साड़ियां वर्किंग वुमन खूब पसंद करती हैं। ये साड़ी पहनने में हल्की होती हैं, लेकिन हैवी लुक देती हैं। इन्हें ऑफिस पार्टी में पहन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. सितारों वाली साड़ी

सितारों से जड़ी नेट की साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा सकती है। इस तरह की साड़ियां कई रंगों में आसानी से मिल जाएगी। इन्हें वेडिंग रिसेप्शन में स्टाइल किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

7. गोल्डन सेल्फ बॉर्डर साड़ी

गोल्डन सेल्फ बॉर्डर वाली कांजीवरम साड़ी भी हर महिला के पास होना ही चाहिए। फूल सेल्फ वर्क वाली इस साड़ी को पूजा में पहना जा सकता है। ये एकदम ट्रेडिशनल लुक देती है।

Image credits: instagram

CEO जैसी दिखेगी सरलता, ऑफिस में पहनें Collar Neck Blouse

दीदी का देवर होगा दीवाना ! कॉपी करें Diana Penty के Saree Look

Men's Fashion: वेडिंग द सीजन है! अपने लैपल पर पहनें 7 बेहतरीन ब्रोच

Honeymoon पर सइयां हो जाएंगे दीवाने! पहनें Rashmika Mandanna सी ड्रेस