Hindi

इतना सस्ता नहीं मिलेगा ! गर्मी के लिए ₹200 में खरीदें Ajrakh Blouse

Hindi

अजरख डीप नेक ब्लाउज

गर्मियों के साथ फैशन भी हिट होना चाहिए ताकि कोई परेशानी न हो। ऐसे में डीप नेक पर ऐसा अजरख ब्लाउज खरीदें। ये कॉटन से हर हैंडलूम साड़ी में जान डाल देगा। रेडीमेड इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

अजरख अंगरखा ब्लाउज

अंगरखा पैटर्न पर कई तरह की ब्लाउज वैरायटी मिल जायेगी पर इस वक्त कुछ अलग ट्राई करते हुए अंगरखा ब्लाउज चुनें। ये स्लीवकट ब्लाउज फुल दोनों में आता है। इसे पहन आप रॉयल क्वीन लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल अजरख कॉटन ब्लाउज

200 रु तक सिंपल कॉटन ब्लाउज मिल जाता है आप थोड़ा से फैशन अपडेट करते हुए इसे अजरख प्रिंट पर खरीदें। ये आजकल बहुत पॉपुलर हो रहा है। वर्किंग वुमन हैं तो फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

अजरख कॉलर नेक ब्लाउज

कॉलर नेक सेसी लगने के साथ कॉन्फिडेंस भी गजब का देते हैं। आप ट्रेडिशनल लुक पसंद करती हैं तो ऑफिस के लिए ऐसा ब्लाउज चुनें। इसे खरीदने के साथ अजरख फैब्रिक पर सिलवाया भी जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

बंदा गला ब्लाउज डिजाइन

बंदा गला ब्लाउज उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जिन्हें ज्वेलरी पहनना पसंद नही हैं। ऑफिस लुक को मॉर्डन टच देते हुए आप इसे वॉर्डरोब में शामिल करें। यकीन मानिए इसे पहन आप सेठानी दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल कट स्लीव ब्लाउज की डिजाइन

स्लीव कट ब्लाउज कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। आप एक जैसा ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं तो अजरख प्रिंट पर इसे चुनें। स्टिच कराने का वक्त नहीं है तो रेडीमेड भी इसे बाय कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पार्टी वियर रेडीमेड ब्लाउज

पार्टी वियर ब्लाउज में अक्सर महिलाएं हैवी वर्क ढूंढती हैं लेकिन ऐसा नहीं है। आप डीप-वी नेक पर ऐसा अजरख ब्लाउज चुनें। जहां गले को सेसी बनाते हुए स्लीव्स क्वार्टर रखी गई हैं। 

Image credits: instagram

बहू लगेगी एक्स्ट्रा सुंदर+संस्कारी, सास दें श्रिया सरन सी 7 हैवी Saree

CEO जैसी दिखेगी सरलता, ऑफिस में पहनें Collar Neck Blouse

दीदी का देवर होगा दीवाना ! कॉपी करें Diana Penty के Saree Look

Men's Fashion: वेडिंग द सीजन है! अपने लैपल पर पहनें 7 बेहतरीन ब्रोच