Hindi

बिना मिट्टी-रेत के घर में ऐसे उगाएं चिया सीड्स, फॉलो करें ये स्टेप

Hindi

चिया सीड्स का कमाल

वेट लॉस, गट हेल्थ, ब्लोटिंग, बालों और स्किन के लिए चिया सीड्स फायदेमंद माना गया है। यह एक पॉपुलर सुपरफूड्स बन गया है। चिया सीड्स को लोग फुलाकर खाना पसंद करते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पानी में भिगोकर खाते हैं लोग

चिया सीड्स को ज्यादातर लोग पानी में भिगोकर और फूलने के बाद खाते हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इसे एक और तरीके से खा सकते हैं वो हैं माइक्रोग्रीन्स के रूप में।

Image credits: Getty
Hindi

चिया सीड्स को लोग घर पर उगाने लगे हैं

चिया सीड्स से लोग माइक्रोग्रीन्स उगाने लगे हैं। जिसका उपयोग वो सलाद, दही, योगर्ट, डिप्स आदि में मिलाकर लोग खा रहे हैं। इसे उगाने के लिए लोगों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ रही है।

Image credits: freepik
Hindi

चिया माइक्रोग्रीन्स उगाने का तरीका

चिया माइक्रोग्रीन्स को उगाने के लिए मिट्टी या रेत की जरूरत नहीं होती है। बस एक जार या कोई ऊंचा बर्तन, टिशू पेपर या मुलायम कपड़े की जरूरत होती है।

Image credits: freepik
Hindi

कैसे उगाए चिया सीड्स

सबसे पहले 20 ग्राम चिया सीड्स लें। इसे पानी में भिगोकर 2-3 घंटे या रातभर के लिए रख दें। इससे वे फूल जाएंगे और पानी सोख लेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

सतह तैयार करें

जार या बोतल को अच्छी तरह साफ करें ताकि उस पर धूल-मिट्टी न हो। अब उस पर टिशू पेपर बिछाएं और पानी स्प्रे करें ताकि वे जार से चिपक जाएं। टिशू पेपर हल्का गीला होना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

चिया सीड्स फैलाएं

अब भीगे हुए सीड्स टिशू पेपर पर फैलाएं। इसके बाद, हल्का सा पानी स्प्रे करें ताकि बीज नमी सोख सकें। जार को खिड़की या बालकनी में रखें, जहां इसे 1-2 घंटे की सीधी धूप मिले।

Image credits: social media
Hindi

कब दिखेंगे पहले अंकुर

हर दिन हल्का पानी स्प्रे इसके ऊपर करें। ज्यादा पानी नहीं डालें। 3-5 दिन में छोटे-छोटे सफेद जड़ वाले अंकुर निकलने लगेंगे।

Image credits: social media
Hindi

कब करें इस्तेमाल

10-15 दिन में पत्तियां इतनी बड़ी हो जाएंगी कि उन्हें हल्का सा काटकर इस्तेमाल किया जा सके। कटाई के दौरान 5-8 सेमी नीचे से काटें ताकि नई पत्तियां उगती रहें।

Image credits: social media

55+ में चढ़ेगी जवानी ! बढ़ती उम्र छिपाएंगे भाग्यश्री से 8 Salwar Suit

महाशिवरात्रि पर पहनें लहरिया साड़ी, लुक देखकर खुश हो जाएंगे सास-ससुर

भाभीजी लगें नए जमाने की! Net Salwar Kameez में दिखेंगी फ्रेश

सूट-साड़ी का फैशन हुआ पुराना! स्टाइलिश दिखने के लिए कॉपी करें 6 जंपसूट