Hindi

55+ में चढ़ेगी जवानी ! बढ़ती उम्र छिपाएंगे भाग्यश्री से 8 Salwar Suit

Hindi

पहनें भाग्यश्री जैसे सलवार सूट

55 साल की भाग्यश्री फैशन और सुंदरता में नये जमाने की हीरोइनों को मात देती है। आप भी एज के अनुसार मॉर्डन कपड़े पहनने में हिचकिचाती हैं तो एक्ट्रेस का सूट कलेक्शन जरूर देखें। 

Image credits: instagram- bhagyashree.online
Hindi

एंब्रॉयडरी शरारा सलवार सूट

55+ महिलाओं को हैवी सूट पहनने से बचना चाहिए। ये आपको और बड़ा दिखाती है। आप चाहे तो एंब्रॉयडरी वर्क भाग्यश्री सा शरारा सूट पहनें। हैवी लुक के लिए ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram- bhagyashree.online
Hindi

ब्राइडल सलवार सूट

पार्टी वियर सूट चाहिए तो अनारकली-प्लाजो से हटकर भाग्यश्री सा ब्राइडल सलवार सूट चुनें। जहां कलीदार शॉर्ट कुर्ती संग मैचिंग शरारा या प्लाजो खिलेगा। बाजार में 3-5K तक ये मिल जाएगा।

Image credits: instagram- bhagyashree.online
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लैक सलवार सूट

बजट एलाऊ नहीं कर रहा है तो डिफरेंट-हल्का ट्राई करते हुए भाग्यश्री सा सीक्वेन वर्क ब्लैक सलवार सूट चुनें। ये क्लासी लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे सिल्वर ज्वेलरी संग स्टाइल करें।

Image credits: instagram- bhagyashree.online
Hindi

अनारकली चिकनकारी सलवार सूट

चिकनकारी सलवार सूट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। आप रॉयल लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस का ये लुक रिक्रिएट करें। भाग्यश्री ने सोबर सूट चुना है पर इसे सिल्वप जूलरी संग हैवी बनाएं।

Image credits: instagram- bhagyashree.online
Hindi

काफ्तान कुर्ती विद प्लाजो

उम्र के साथ महिलाओं में पेट निकलने की समस्या भी हो जाती है। आप बैली फैट छुपाना चाहती हैं तो भारी आउटफिट की बजाय भाग्यश्री सी काफ्तान कुर्ती चुनें। बाजार में 500-1000 रु मिल जायेगी।

Image credits: instagram- bhagyashree.online
Hindi

बॉर्डर वर्क सिंपल सलवार सूट

साटन फैब्रिक पर ये बॉर्डर वर्क सूट डिसेंट लुक दे रहा है। आप इसे फेस्टिवल के अलावा छोटे-मोटे फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। आजकल हल्के बॉर्डर पर ऐसे सूट रेडीमेड 1000 तक मिल जायेंगे। 

Image credits: instagram- bhagyashree.online

महाशिवरात्रि पर पहनें लहरिया साड़ी, लुक देखकर खुश हो जाएंगे सास-ससुर

भाभीजी लगें नए जमाने की! Net Salwar Kameez में दिखेंगी फ्रेश

सूट-साड़ी का फैशन हुआ पुराना! स्टाइलिश दिखने के लिए कॉपी करें 6 जंपसूट

सास+जेठानी दोनों बैठेंगी नजरें गड़ाए, पहनें 7 Gota Patti Bangles Set