55 साल की भाग्यश्री फैशन और सुंदरता में नये जमाने की हीरोइनों को मात देती है। आप भी एज के अनुसार मॉर्डन कपड़े पहनने में हिचकिचाती हैं तो एक्ट्रेस का सूट कलेक्शन जरूर देखें।
55+ महिलाओं को हैवी सूट पहनने से बचना चाहिए। ये आपको और बड़ा दिखाती है। आप चाहे तो एंब्रॉयडरी वर्क भाग्यश्री सा शरारा सूट पहनें। हैवी लुक के लिए ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
पार्टी वियर सूट चाहिए तो अनारकली-प्लाजो से हटकर भाग्यश्री सा ब्राइडल सलवार सूट चुनें। जहां कलीदार शॉर्ट कुर्ती संग मैचिंग शरारा या प्लाजो खिलेगा। बाजार में 3-5K तक ये मिल जाएगा।
बजट एलाऊ नहीं कर रहा है तो डिफरेंट-हल्का ट्राई करते हुए भाग्यश्री सा सीक्वेन वर्क ब्लैक सलवार सूट चुनें। ये क्लासी लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे सिल्वर ज्वेलरी संग स्टाइल करें।
चिकनकारी सलवार सूट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। आप रॉयल लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस का ये लुक रिक्रिएट करें। भाग्यश्री ने सोबर सूट चुना है पर इसे सिल्वप जूलरी संग हैवी बनाएं।
उम्र के साथ महिलाओं में पेट निकलने की समस्या भी हो जाती है। आप बैली फैट छुपाना चाहती हैं तो भारी आउटफिट की बजाय भाग्यश्री सी काफ्तान कुर्ती चुनें। बाजार में 500-1000 रु मिल जायेगी।
साटन फैब्रिक पर ये बॉर्डर वर्क सूट डिसेंट लुक दे रहा है। आप इसे फेस्टिवल के अलावा छोटे-मोटे फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। आजकल हल्के बॉर्डर पर ऐसे सूट रेडीमेड 1000 तक मिल जायेंगे।