Hindi

100₹ में भरें झोला, सस्ते में यहां से खरीदें फैंसी Diwali Decor Light

Hindi

दिवाली की सजावटी लाइट्स

दिवाली पर घर को डेकोरेटिव लाइट्स से सजाना है तो सदर बाजार होलसेल मार्केट जाएं। यहां दिवाली की सजावटी लाइट्स आपको बेहद सस्ते दामों पर मिल जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

फैंसी लाइट डेकोरेशन आइटम

आर्टिफिशियल लाइट्स वाले दीए खरीदने हों या फिर फैंसी लाइट वाले डेकोरेशन आइटम, हर लाइट्स की एक लड़ी 100 रूपए से भी कम कीमत में आसानी से यहां मिल जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

होलसेल दामों पर लाइट्स

अगर आपको दिवाली पर सस्ते में घर को सजाना है तो सदर बाजार जा सकते हैं। यहां आपको जगह-जगह लाइट की दुकाने मिल जाएंगी। आप यहां से होलसेल के दामों में आसानी से लाइट्स खरीद सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

10 से 100 रु में लाइट्स

सदर बाजार की लल्लू मिश्रा गली, पान गली लाइट्स के लिए फेमस हैं। यहां आपको 10 रुपए से लेकर 100 रुपए में शानदार लाइट्स मिल जाएंगी। 1000 लाइट यहां 100 रुपए में मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

चांदनी चौक का लाइट मार्केट

अगर आप सदर बाजार नहीं जाना चाहते हैं तो उससे लगा हुआ चांदनी चौक का लाइट मार्केट भी होलसेल का बाजार है। यहां आपको 1-2 नहीं बल्कि हजारों लाइट्स की दुकानें मिल जाएंगी। 

Image credits: social media
Hindi

दिवाली लाइट्स की वैरायटी

चांदनी चौक मार्केट में लाइट फाउंटेन, दीया, मामबत्ती, लड़ियां, फैंसी लाइट, झूमर, हैंगिंग लाइट्स और हजारों तरह की दिवाली लाइट्स की वैरायटी 100-200 रुपए में मिल जाएंगी। 

Image credits: social media

भूल जाइए ब्लाउज, साड़ी संग चुनें ऐसी बेल्ट डिजाइन, हर जगह होंगे चर्चे

Q लेटर से हिंदू-मुस्लिम बेबी गर्ल के 20 सबसे प्यारे और यूनिक नाम

जरी को NO, दिवाली पर गोटा-पट्टी की 10 कलरफुल लहरिया साड़ी करें स्टाइल

हाइट बढ़ेगी 4 इंच और स्टाइल होगा On Point! करवा चौथ में पहनें 10 हील्स