आजकल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए महिलाएं न जानें क्या-क्या करती हैं। डिजाइनर ब्लाउज से जूलरी तक। लेकिन आप साड़ी बेल्ट फैशन को भूल जाती हैं तो सिंपल साड़ी को भी रॉयल लुक देता है।
प्लेन साड़ी वियर कर रही हैं तो उसे हैवी लुक देते हुअ आप ब्लाउज नहीं बल्कि ऑक्सीडेंट साड़ी बेल्ट चुन सकती हैं। ये गॉर्जियस लुक देने में कमी नहीं रखेगी।
साटन साड़ी के साथ सिल्वर नग वर्क या फिर लेस स्टाइल पर बेल्ट स्टाइल करें। ये बहुत खूबसूरत लगती है। आप चाहे तो ब्लाउज को सिंपल रख सकती हैं।
एंब्रॉयडरी वर्क बेल्ट पार्टी वियर लुक के लिए ज्यादा ऑप्शन होती हैं,हालांकि अगर आप कैजुअल साड़ी के साथ मैचिंग बेल्ट ढूंढ रही हैं तो लेदर नियोन बेल्ट ऑप्शन बना सकती हैं।
बाजार में कमरपेटी डिजाइन की साड़ी बेल्ट भी मिल जाएगी। ये बहुत खूबसूरत लगती हैं। अगर आप वाइब्रेंट कलर वियर कर रही हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
बोहो साड़ी लुक इन दिनों खूब ट्रेंड में है। ये एथनिक होकर भी वेस्टर्न लुक देता है। अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी करना पसंद करती हैं तो ऐसी राजस्थानी बेल्ट खरीदें।
अब प्लेन साड़ी के साथ कुछ कंट्रास्ट प्यारा लगता है। आप लेस या फिर नेट वर्क साड़ी कैरी कर रही हैं तो हैवी पट्ट वाली बेल्ट की चेन वर्क पर इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
वहीं कांजीवरम या फिर सिल्क साड़ी की तलाश है तो इसके लिए गोल्ड प्लीटेड साड़ी बेल्ट बेस्ट रहती है। वहीं, बजट कम है तो आप मेटल में इसे बाय कर सकती हैं।