Hindi

भूल जाइए ब्लाउज, साड़ी संग चुनें ऐसी बेल्ट डिजाइन, हर जगह होंगे चर्चे

Hindi

साड़ी के साथ बेल्ट करें स्टाइल

आजकल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए महिलाएं न जानें क्या-क्या करती हैं। डिजाइनर ब्लाउज से जूलरी तक। लेकिन आप साड़ी बेल्ट फैशन को भूल जाती हैं तो सिंपल साड़ी को भी रॉयल लुक देता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडेंट साड़ी बेल्ट

प्लेन साड़ी वियर कर रही हैं तो उसे हैवी लुक देते हुअ आप ब्लाउज नहीं बल्कि ऑक्सीडेंट साड़ी बेल्ट चुन सकती हैं। ये गॉर्जियस लुक देने में कमी नहीं रखेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर साड़ी बेल्ट

साटन साड़ी के साथ सिल्वर नग वर्क या फिर लेस स्टाइल पर बेल्ट स्टाइल करें। ये बहुत खूबसूरत लगती है। आप चाहे तो ब्लाउज को सिंपल रख सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेदर नियोन बेल्ट

एंब्रॉयडरी वर्क बेल्ट पार्टी वियर लुक के लिए ज्यादा ऑप्शन होती हैं,हालांकि अगर आप कैजुअल साड़ी के साथ मैचिंग बेल्ट ढूंढ रही हैं तो लेदर नियोन बेल्ट ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जूलरी स्टाइल साड़ी बेल्ट

बाजार में कमरपेटी डिजाइन की साड़ी बेल्ट भी मिल जाएगी। ये बहुत खूबसूरत लगती हैं। अगर आप वाइब्रेंट कलर वियर कर रही हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राजस्थानी साड़ी बेल्ट

बोहो साड़ी लुक इन दिनों खूब ट्रेंड में है। ये एथनिक होकर भी वेस्टर्न लुक देता है। अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी करना पसंद करती हैं तो ऐसी राजस्थानी बेल्ट खरीदें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नग वाली साडी़ बेल्ट

अब प्लेन साड़ी के साथ कुछ कंट्रास्ट प्यारा लगता है। आप लेस या फिर नेट वर्क साड़ी कैरी कर रही हैं तो हैवी पट्ट वाली बेल्ट की चेन वर्क पर इसे ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड साड़ी बेल्ट

वहीं कांजीवरम या फिर सिल्क साड़ी की तलाश है तो इसके लिए गोल्ड प्लीटेड साड़ी बेल्ट बेस्ट रहती है। वहीं, बजट कम है तो आप मेटल में इसे बाय कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

Q लेटर से हिंदू-मुस्लिम बेबी गर्ल के 20 सबसे प्यारे और यूनिक नाम

जरी को NO, दिवाली पर गोटा-पट्टी की 10 कलरफुल लहरिया साड़ी करें स्टाइल

हाइट बढ़ेगी 4 इंच और स्टाइल होगा On Point! करवा चौथ में पहनें 10 हील्स

करवाचौथ पर जल्दी से पाएं ग्लैमरस लुक, 10 मिनट में बनाएं ये 5 Hairstyle