भूल जाइए ब्लाउज, साड़ी संग चुनें ऐसी बेल्ट डिजाइन, हर जगह होंगे चर्चे
Other Lifestyle Oct 20 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
साड़ी के साथ बेल्ट करें स्टाइल
आजकल साड़ी को हैवी लुक देने के लिए महिलाएं न जानें क्या-क्या करती हैं। डिजाइनर ब्लाउज से जूलरी तक। लेकिन आप साड़ी बेल्ट फैशन को भूल जाती हैं तो सिंपल साड़ी को भी रॉयल लुक देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सीडेंट साड़ी बेल्ट
प्लेन साड़ी वियर कर रही हैं तो उसे हैवी लुक देते हुअ आप ब्लाउज नहीं बल्कि ऑक्सीडेंट साड़ी बेल्ट चुन सकती हैं। ये गॉर्जियस लुक देने में कमी नहीं रखेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर साड़ी बेल्ट
साटन साड़ी के साथ सिल्वर नग वर्क या फिर लेस स्टाइल पर बेल्ट स्टाइल करें। ये बहुत खूबसूरत लगती है। आप चाहे तो ब्लाउज को सिंपल रख सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेदर नियोन बेल्ट
एंब्रॉयडरी वर्क बेल्ट पार्टी वियर लुक के लिए ज्यादा ऑप्शन होती हैं,हालांकि अगर आप कैजुअल साड़ी के साथ मैचिंग बेल्ट ढूंढ रही हैं तो लेदर नियोन बेल्ट ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जूलरी स्टाइल साड़ी बेल्ट
बाजार में कमरपेटी डिजाइन की साड़ी बेल्ट भी मिल जाएगी। ये बहुत खूबसूरत लगती हैं। अगर आप वाइब्रेंट कलर वियर कर रही हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
राजस्थानी साड़ी बेल्ट
बोहो साड़ी लुक इन दिनों खूब ट्रेंड में है। ये एथनिक होकर भी वेस्टर्न लुक देता है। अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी करना पसंद करती हैं तो ऐसी राजस्थानी बेल्ट खरीदें।
Image credits: Pinterest
Hindi
नग वाली साडी़ बेल्ट
अब प्लेन साड़ी के साथ कुछ कंट्रास्ट प्यारा लगता है। आप लेस या फिर नेट वर्क साड़ी कैरी कर रही हैं तो हैवी पट्ट वाली बेल्ट की चेन वर्क पर इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड साड़ी बेल्ट
वहीं कांजीवरम या फिर सिल्क साड़ी की तलाश है तो इसके लिए गोल्ड प्लीटेड साड़ी बेल्ट बेस्ट रहती है। वहीं, बजट कम है तो आप मेटल में इसे बाय कर सकती हैं।