20 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। आज महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं। आप भी लहंगा-साड़ी पहन रही हैं तो ये 10 मिनट में हेयरस्टाइल बना कर लुक अपग्रेड करें।
ये हेयरस्टाइल बेहद सिंपल है। जहां फ्रंट से पफ स्टाइल में दो ब्रेड बनाकर पीछे टक की गई हैं। आप इसे फूलों से सजाकर गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा।
ये हेयरस्टाइल सिंपल होकर भी गॉर्जियस लुद दे रही हैं। जहां बालों को स्ट्रेट रखते वन साइड पफ ब्रेड बनाई गई है और इसे पर्ल हेयर एसोसिरीज के साथ सजाया गया है।
वॉटरफऑल ब्रेड हेयरस्टाइल देखने में मुश्किल लगती है लेकिन आप इसे केवल वन साइड लॉन्ग ब्रेड के साथ बनाएं, बाकि के बाल छोड़कर स्ट्रेट कर लें।
आप बालों के साथ कुछ भी नहीं करना चाहती हैं तो बिल्कुल सिंपल लुक के लिए पहले मिनिमल लेंथ पोनी टेल करें, फिर इसमें हैवी फ्लावर टिकइन करें,इससे हेयर स्टाइल की खूबसूरती बढ़ जाती है।
मीडियम लेंथ पर आप फिश टेल ब्रेड चुनें। ये टियारा जैसा लुक देती है। आप दोनों साइड से ब्रेड बनाकर पीछे एक साथ टिक कर दें और बॉटम से बालों को कर्ल कर लें।
करवा चौथ साड़ी और लहंगा हैवी वर्क है तो बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत नहीं है। आप सिंपल ब्रेड बनाकर भी लुक कंप्लीट कर सकती हैं।