Hindi

करवाचौथ पर जल्दी से पाएं ग्लैमरस लुक, 10 मिनट में बनाएं ये 5 Hairstyle

Hindi

देशभर में करवाचौथ 2024 की धूम

20 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। आज महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं। आप भी लहंगा-साड़ी पहन रही हैं तो ये 10 मिनट में हेयरस्टाइल बना कर लुक अपग्रेड करें। 

Image credits: Getty
Hindi

सिंपल ब्रेड हेयरस्टाइल

ये हेयरस्टाइल बेहद सिंपल है। जहां फ्रंट से पफ स्टाइल में दो ब्रेड बनाकर पीछे टक की गई हैं। आप इसे फूलों से सजाकर गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। 

Image credits: social media
Hindi

पफ ब्रेड हेयरस्टाइल

ये हेयरस्टाइल सिंपल होकर भी गॉर्जियस लुद दे रही हैं। जहां बालों को स्ट्रेट रखते वन साइड पफ ब्रेड बनाई गई है और इसे पर्ल हेयर एसोसिरीज के साथ सजाया गया है। 

Image credits: social media
Hindi

वॉटर फॉल ब्रेड हेयरस्टाइल

वॉटरफऑल ब्रेड हेयरस्टाइल देखने में मुश्किल लगती है लेकिन आप इसे केवल वन साइड लॉन्ग ब्रेड के साथ बनाएं, बाकि के बाल छोड़कर स्ट्रेट कर लें। 

Image credits: social media
Hindi

पोनी टेल विद फ्लावर

आप बालों के साथ कुछ भी नहीं करना चाहती हैं तो बिल्कुल सिंपल लुक के लिए पहले मिनिमल लेंथ पोनी टेल करें, फिर इसमें हैवी फ्लावर टिकइन करें,इससे हेयर स्टाइल की खूबसूरती बढ़ जाती है। 

Image credits: social media
Hindi

फ्रंट फिश टेल ब्रेड हेयर स्टाइल

मीडियम लेंथ पर आप फिश टेल ब्रेड चुनें। ये टियारा जैसा लुक देती है। आप दोनों साइड से ब्रेड बनाकर पीछे एक साथ टिक कर दें और बॉटम से बालों को कर्ल कर लें। 

Image credits: social media
Hindi

सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल

करवा चौथ साड़ी और लहंगा हैवी वर्क है तो बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत नहीं है। आप सिंपल ब्रेड बनाकर भी लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image Credits: social media