लोग फेस्टिव क्वीन कहेंगे, दिवाली पर पहनें Mira Rajput सी 7 ड्रेस
Other Lifestyle Oct 20 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
दिवाली ड्रेस 2024
दिवाली में आउटफिट को लेकर परेशान हैं कि क्या पहनें तो अब टेंशन लेने की बजाय मीरा कपूर का वार्डरोब कलेक्शन चेक करें। यहां एथनिक-वेस्टर्न दोनों ड्रेस मिलेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड जंपसूट
कुछ ऐसा चाहिए जिसे आप फेस्विटल के बाद कैजुअल वियर के तौर पर वियर कर सकें तो मीरा राजपूत सा जंपूसट सुनें। प्रिंटेड पैर्टन पर ये ड्रेस 2 हजार के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली गाउन
रोज गोल्ड मिरर वर्क गाउन में मीरा राजपूत का लुक देखने बना रही है। उन्होंने मैचिंग दुपट्टे संग लुक कंप्लीट किया है। आप भी हैवी इयररिंग्स के साथ ऐसी ड्रेस कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकारी शरारा सूट
दिवाली पर वाइब्रेंट कलर खिलते हैं। आप भी एथनिक लुक में वेस्टर्न का तड़का लगाना चाहती हैं तो मीरा राजपूत के शरार सूट से इंस्पिरेशन लें। मिनिमल आउटफिट हैंडबैग और इयररिंग्स संग पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल वर्क लहंगा डिजाइन
फ्लोलर वर्क लहंगा बजट के साथ लुक में फिट बैठता है। आप पेस्टल कलर में मीरा राजपूत सी ड्रेस पहन सकती हैं। ऐसे आउटफिट के साथ हमेशा मिनिमल जूलरी कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
थाई स्लिट स्कर्ट विद ब्लाउज
आप साड़ी-लहंगा से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो एंब्रॉयडरी वर्क पर थाई स्लिट स्कर्ट को जैकेट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। ये दिवाली पार्टी लुक में चार चांद लगाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड लहंगा
ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रिंटेड लहंगा 2 हजार के अंदर मिल जाएगा। मीरा राजपूत ने इसे वन स्ट्रिप ब्लाउज के साथ कैरी किया है, आप चाहे तो कंट्रास्ट ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।