Hindi

Oily Skin के कारण फैल जाता है आई मेकअप? इन 5 हैक्स से बनेगी बिगड़ी बात

Hindi

Oily Skin में मेकअप खराब होने से कैसे बचाएं?

ऑयली स्किन पर आई मेकअप टिकाना मुश्किल? जानिए 5 आसान हैक्स जो आपके मेकअप को स्मज-फ्री रखेंगे और आपकी आंखों को देंगे खूबसूरत लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं

आईशैडो लगाने के बाद हल्का ट्रांसलूसेंट पाउडर अप्लाई करें। यह पाउडर एक्स्ट्रा ऑयल को सोखने में मदद करेगा और आई मेकअप को लंबे समय तक स्मज-फ्री रखेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लॉटिंग पेपर का उपयोग करें

दिनभर में अगर आपकी स्किन पर ऑयल जमा हो जाए, तो ब्लॉटिंग पेपर से इसे साफ करें। इससे ऑयल कम होगा और आई मेकअप लंबे समय तक स्मज-फ्री रहेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा

ऑयली स्किन के लिए वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें। ये प्रोडक्ट्स स्किन की नमी से प्रभावित नहीं होते और लंबे समय तक टिके रहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैट आईशैडो चुनें

ऑयली स्किन के लिए मैट आईशैडो बेहतर विकल्प होते हैं क्योंकि ये ऑयल को सोखने में मदद करते हैं और शिमर या क्रीम बेस्ड आईशैडो के मुकाबले ज्यादा लंबे समय तक टिकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Primer का इस्तेमाल करें

ऑयली स्किन पर मेकअप टिकाने के लिए आईलिड पर प्राइमर लगाना बहुत जरूरी है। प्राइमर त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है और मेकअप को फैलने से रोकता है।

Image credits: Instagram

लाल-पीला छोड़िए, इस दीवाली पर्पल के साथ दिखाएं अपना स्टाइलिश अंदाज!

क्लच और टोट छोड़िए, इस करवा चौथ पोटली बैग से बढ़ाएं अपने लुक का जादू!

करवाचौथ स्पेशल: इन 12 स्टनिंग बैंगल सेट से पाएं रॉयल लुक, हर नजर आप पर

कुंदन Vs पोल्की Jewellery में 7 अंतर, सस्ती को महंगी समझकर ना ले आना