Hindi

लाल-पीला छोड़िए, इस दीवाली पर्पल के साथ दिखाएं अपना स्टाइलिश अंदाज!

Hindi

जेनेलिया से सिंपल पर्पल साड़ी पहन दिखाएं नवाबी ठाठ

जेनेलिया की सिंपल पर्पल साड़ी में आप दिवाली के मौके पर रॉयल और ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं, जिसमें सादगी के साथ-साथ एक खास शाही अंदाज है।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान से सीक्वेन अनारकाली सूट में लगेंगी हसीना

हिना खान की सीक्वेन वर्क वाली पर्पल अनारकली सूट आपके दिवाली लुक को ग्लैमरस बना देगी, जिसमें आप एक स्टाइलिश हसीना की तरह नजर आएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

अदिती राव से इंडो-वेस्टर्न में लगेंगी पटोला

अदिती राव हैदरी की तरह इंडो-वेस्टर्न पर्पल आउटफिट पहनकर आप दिवाली में ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट फ्यूजन लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सरा अली खान की तरह सिंपल कुर्ता संग पहनें पटोला प्रिंट दुपट्टा

सारा अली खान के स्टाइल में सिंपल पर्पल कुर्ते के साथ पटोला प्रिंट दुपट्टा पहनकर आप दिवाली के लिए एक एलिगेंट और सोबर लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दीवाली में दीपिका के इस पर्पल साड़ी में लगेंगी पटाखा

दीपिका पादुकोण की पर्पल साड़ी के स्टाइल में आप दिवाली की रौनक में चार चांद लगा सकती हैं, जिसमें आप बिल्कुल पटाखे की तरह चमकेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना से मधुबनी प्रिंट लहंगे पहन पाएं शाही ठाठ

करीना कपूर की तरह पर्पल रंग का मधुबनी प्रिंट लहंगा पहनकर दिवाली में आप रॉयल और एथनिक लुक में नजर आ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अदिती राव से शॉर्ट अनारकली सूट पहन दिखें अप्सरा

अदिती राव के शॉर्ट पर्पल अनारकली सूट के स्टाइल में आप दिवाली पर एक एलिगेंट और गॉर्जियस अप्सरा की तरह नजर आएंगी।

Image credits: Instagram

क्लच और टोट छोड़िए, इस करवा चौथ पोटली बैग से बढ़ाएं अपने लुक का जादू!

करवाचौथ स्पेशल: इन 12 स्टनिंग बैंगल सेट से पाएं रॉयल लुक, हर नजर आप पर

कुंदन Vs पोल्की Jewellery में 7 अंतर, सस्ती को महंगी समझकर ना ले आना

करवा चौथ की प्यारी शुभकामनाएं: पति-पत्नी शेयर करें ये मैसेज और कोट्स